पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री शेख रशीद अहमद ने आशंका जताई है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का अगला लंबा मार्च खूनी हो सकता है और देश में हालात और खराब हो सकते हैं।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, शेख रशीद का यह बयान इमरान के इस बयान के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि पीएमएल-एन के नेता उन्हें जान से मारने और प्रस्तावित लंबे मार्च पर हमला करने की योजना बना रहे हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इमरान ने कहा था कि उनकी जान को खतरा है, क्योंकि शरीफ परिवार और पीएमएल-एन के अन्य नेता उनसे छुटकारा पाना चाहते हैं।
मंगलवार को रावलपिंडी में मीडिया से बात करते हुए रशीद ने कहा कि उस देश में कोई अमन-चैन नहीं रह सकता, जिसका गृहमंत्री ड्रग डीलर रहा हो।
उन्होंने कहा, ये लोग हालात को कहीं और ले जाना चाहते हैं, लेकिन हम प्रार्थना करते हैं कि देश में अमन कायम रहे। उन्होंने सड़कों पर लड़ाई शुरू होने के लिए गृहमंत्री राना सनाउल्लाह को जिम्मेदार ठहराया।
जियो न्यूज के मुताबिक, रशीद ने इमरान खान के प्रति अपना समर्थन भी दोहराया और कहा कि वह लंबे मार्च में उनके साथ खड़े रहेंगे।
पूर्व मंत्री ने कहा कि जिन लोगों के चेहरे जनता नहीं देखना चाहती, उन्हें सत्ता दे दी गई है।
उन्होंने कहा, मुलक में हालात खराब हैं और इन मुद्दों को 31 मई तक सुलझा लिया जाना चाहिए और 90 दिनों के भीतर चुनाव की तारीख तय की जानी चाहिए।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS