Advertisment

सिंध के सीएम बोले- पीएम के लिए नहीं, पीसीबी में नौकरी के लिए बेहतर होते इमरान खान

सिंध के सीएम बोले- पीएम के लिए नहीं, पीसीबी में नौकरी के लिए बेहतर होते इमरान खान

author-image
IANS
New Update
Imran Khan

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

पाकिस्तान के सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह का मानना है कि प्रधानमंत्री इमरान खान देश के प्रमुख के रूप में काम करने के बजाय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) में बेहतर काम करते। जियो न्यूज की रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी मिली है।

इस्लामाबाद में मीडिया से बात करते हुए सिंध के सीएम ने सत्तारूढ़ सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सभी जानते हैं कि पीटीआई ने चुनाव कैसे जीता। उन्होंने आत्मविश्वास से कहा, अब पीटीआई के लोग चुनाव में अपनी गारंटी खो देंगे क्योंकि अब माहौल बदल चुका है।

प्रतिबंधित तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के विरोध के परिणामस्वरूप पीटीआई सरकार ने देश में अराजकता को कैसे संभाला, इस पर टिप्पणी करते हुए सीएम ने कहा कि टीएलपी के मुद्दे पर सरकार की अक्षमता के कारण कीमती जानें चली गई।

सीएम शाह ने कहा, पीटीआई सरकार ऐसे काम करती है जिसे वह ना थूक सकते और ना ही पचा सकते। उन्होंने सभी हितधारकों से बैठकर देश के हित में सोचने का आह्वान किया।

उम्मीद जताते हुए कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम मौजूदा टी20 विश्व कप जीतेगी, सीएम ने कहा कि उन्होंने सुना है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि पाकिस्तान टीम उनकी वजह (इमरान खान) से अच्छा खेल रही है। उन्होंने कहा, मैंने पहले भी कहा था कि पीएम इमरान खान के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में काम करना बेहतर है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment