संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से भाग लेकर लौटे पाकिस्तान के पीएम इमरान खान और उनकी बीवी बुशरा को लेकर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. पाकिस्तान के एक पत्रकार का दावा है कि बुशरा बीबी के पास जिन्न हैं, जो उनके कहने पर काम करते हैं. दूसरी ओर, पाकिस्तान पीएमओ के हाउस स्टाफ का कहना है कि बुशरा बीबी की तस्वीर शीशे में नहीं दिखती है. पाकिस्तान के कैपिटल टीवी ने बुशरा को लेकर यह दावा किया है. संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा लेने से पहले इमरान खान ने अपनी पत्नी के साथ उमरा किया, जिसकी तस्वीरों में वह सिर से लेकर पांव तक बुर्के में दिखीं.
यह भी पढ़ें : 'चुड़ैल' है इमरान खान की बेगम बुशरा बीबी, नहीं दिखता शीशे में चेहरा
कैपिटल टीवी के हवाले से एएनआई ने बताया कि कथित तौर पर बुशरा बीबी पीएम इमरान खान की पहली घूंघट वाली पत्नी हैं. उन्होंने सत्ता में आने से करीब छह माह पहले पीएम इमरान खान से निकाह किया था. बुशरा बीबी आध्यात्मिक मानी जाती हैं और पाकिस्तान में उनकी जबर्दस्त फैन फॉलोइंग है. बताया जाता है कि बुशरा के पास इमरान खान आध्यात्मिक ज्ञान लेने जाते थे. बुशरा बीबी के पांच बच्चे हैं और उनकी बेटियां शादीशुदा हैं.
यह भी पढ़ें : डीके शिवकुमार के बाद अब उनके भाई पर कसा शिकंजा, ईडी ने जारी किया नोटिस
माना जाता है कि बुशरा आध्यात्मिक ताकतों से परिपूर्ण हैं. लोग उन्हें बुशरा बीबी, पिरनी या बीबी पाक दामन के नाम से बुलाते हैं. बुशरा इस्लामिक कानूनों का सख्ती से पालन करती हैं और आध्यात्मिक काउंसलर भी हैं. लोग उन्हें ऐसी महिला मानते हैं जो किसी का भाग्य बदल सकती हैं. पाकिस्तान में यह भी चर्चा है कि इमरान खान ने 'ऊपरी ताकतों' के बल पर वजीर-ए-आजम बनने के लिए ही बुशरा से निकाह किया था.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो