Pakistan: इमरान की बीबी कर रही थी गिफ्ट आइटम्स को बेचने की कोशिश, ऑडियो वायरल

Imran Khan wife Bushra Bibi and Zulfi Bukhari Audio Leaked: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बीबी बुशरा का ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो एक नेता से इमरान खान को मिले गिफ्ट आईटम्स को बेचने की बात कह रही हैं. इमरान खान से जुड़ा...

author-image
Shravan Shukla
New Update
imran khan

Imran Khan( Photo Credit : File)

Imran Khan wife Bushra Bibi and Zulfi Bukhari Audio Leaked: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बीबी बुशरा का ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो एक नेता से इमरान खान को मिले गिफ्ट आईटम्स को बेचने की बात कह रही हैं. इमरान खान से जुड़ा तोशखाना खांड पिछले कुछ समय से चर्चा में है, जिसमें उनपर बतौर राष्ट्रध्यक्ष विदेशी दौरों पर मिले गिफ्ट आईटम्स को बेचने का आरोप है. ये सारे गिफ्ट सरकार की संपत्ति होते हैं, इन्हें कोई बेच नहीं सकता. लेकिन करोड़ों का गिफ्ट आईटम बेचा गया है, जिसका आरोप इमरान खान पर है. 

Advertisment

पीटीआई नेता के साथ बुशरा की बातचीत का ऑडियो वायरल

अब इसी तोशखाना कांड मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता जुल्फिकार बुखारी के बीच घड़ियों की बिक्री पर बातचीत का एक ऑडियो क्लिप सामने आया है. जियो न्यूज के मुताबकि, ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर बुशरा बीबी को कथित तौर पर जुल्फिकार बुखारी से उनके अभिवादन का जवाब देने के बाद उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछती हुई सुनी जा सकती हैं. फिर वह पूर्व पीएम इमरान खान की घड़ियों को बेचने का जिक्र भी करती हैं. बुशरा बीबी ने कहा कि खान साहब के पास कुछ घड़ियां हैं. उन्हें आपको भेजने के लिए कहा है, ताकि आप उन्हें कहीं बेच सकें. जियो न्यूज ने बताया, बुशरा बीबी ने कहा कि घड़ियां खान सहाब के किसी काम की नहीं हैं. इसके जवाब में जुल्फिकार बुखारी करते हैं मैं इस (घड़ी बेचने) काम को करूंगा. यह मुद्दा पाकिस्तान की राजनीति में एक गर्मागर्म बहस का विषय बन गया है.

करोड़ों का सामान बेच चुकी हैं बुशरा बीबी!

रिपोर्ट के मुताबिक, जब इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे तब सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने उन्हें सबसे महंगी रत्न जड़ित मास्टरग्राफ कलाई घड़ी गिफ्ट में दी थी. जियो न्यूज ने बताया, दुबई के करोड़पति कोरोबारी उमर फारूक जहूर ने कहा कि उसने पूर्व पीएम इमरान खान की भरोसेमंद पारिवारिक मित्र फराह गोगी से 2 मिलियन डॉलर की मोटी रकम चुकाकर यह कीमती घड़ी खरीदी. पीटीआई ने उमर फारूक जहूर के दावे का विरोध किया और तर्क दिया कि घड़ी को इस्लामाबाद में रिस्ट वॉच रीटैलिंग बिजनेस आर्ट ऑफ टाइम को बेचा गया था. घड़ी को आर्ट ऑफ टाइम को बेचने की रसीद पूर्व प्रधानमंत्री ने खुद मंत्रिमंडल डिवीजन के समक्ष जमा कराई थी. जैसे ही ऑडियो लीक हुआ तो आर्ट ऑफ टाइम के मालिक मोहम्मद शफीक ने एक वीडियो बयान जारी कर खुद को विवाद से दूर कर लिया. (इनपुट-आईएएनएस)

HIGHLIGHTS

  • इमरान खान की बीबी का ऑडियो वायरल
  • बुशरा बीबी कर रही महंगी घड़ियों को बेचने की बात
  • तोशखाना कांड में आया नया मोड

Source : News Nation Bureau

इमरान खान pakistan Bushra Bibi imran-khan
      
Advertisment