Advertisment

कंगाल पाक पीएम इमरान ने कोरोना पर की भारत से तुलना, कहा- अल्लाह का करम

पाक पीएम इमरान खान ने बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान अपनी सरकार की कार्यशैली की जमकर तारीफ की. कोरोना से लड़ाई में हिन्दुस्तान का उदाहरण देकर कहा, हमारे हालत उनसे ​बेहतर हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
imran khan

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ( Photo Credit : file photo)

Advertisment

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान अपनी सरकार और उसकी कार्यशैली की जमकर तारीफ की। उन्होंने एक बार फिर बड़बोलापन दिखाते हुए कहा,''पाकिस्तान के इतिहास में किसी भी सरकार को इतने बड़े राजस्व घाटे और चालू खाता घाटे का सामना नहीं करना पड़ा. अगर हमारे दोस्त चीन, यूएई और सऊदी अरब ने फंड न दिया होता तो  हम डिफ़ॉल्ट के वर्ग में चले जाते. हमारे पास कर्ज चुकाने के लिए पैसे  नहीं थे. रुपए को गिरने से बचाने के लिए डॉलर नहीं थे. इस बीच कोरोना महामारी ने ने दस्तक दे दी. हम तब आर्थिक मुश्किलों का सामना कर रहे थे.'

गौरलतब है कि इमरान खान बुधवार को रावलपिंडी चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आरसीसीआई) की ओर से आयोजित 14वें इंटरनेशनल चेंबर्स समिट के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे. इस दौरान इमरान खान ने कोरोना संकट से निकलने में अपनी सरकार की तारीफ की और भारत में महामारी की भयावहता की मिसाल दे डाली. पाक पीएम ने कहा, 'अल्लाह ने जिस तरह से हमें कोरोना से निकाला उसकी पूरी दुनिया ने तारीफ की है. हमने अपनी अर्थव्यवस्था भी बचाई और अपने लोगों की जानें भी बचा लीं. दुनिया में देखें तो कोरोना ने क्या तबाही मचाई है. हिन्दुस्तान हमसे कितना आगे है, लेकिन उनका ग्रोथ रेट माइनस में पहुंच चुका है. हिन्दुस्तान में कोरोना वायरस से कोई कहता है कि 10 लाख मरे, कोई कहता है कि 30 लाख लोगों ने अपनी जान गंवाई. हमारे ऊपर देखिए अल्लाह ने कितना करम किया.'

मेरे फैसले अब बोरिस जॉनसन लागू कर रहे

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैंने कई ऐसे फैसले लिए जो अब इंग्लैंड  में बोरिस जॉनसन भी ले रहे हैं. अगर मैं लॉकडाउन कर देता तो आप आज देखते कि मुल्क के अंदर क्या हालात होते. मेरे ऊपर लॉकडाउन का काफी दवाब था। इसके बाद महंगाई बढ़ गई.'

'महंगाई से पूरी दुनिया परेशानी में है. बोरिस जॉनसन के अपने सांसद गैस की कीमत पर घेर रहे हैं. पूरा सप्लाई चेन बाधित है. स्टील, गैस, कोयला और पाम तेल सब महंगे हो चुके हैं. इसके बावजूद पाक में सब सस्ता है. अगर आप हिन्दुस्तान से पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमत देखें तो पाकिस्तान में बहुत कम है.'

HIGHLIGHTS

  • इमरान खान 14वें इंटरनेशनल चेंबर्स समिट के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे
  • इमरान खान ने कोरोना संकट से निकलने में अपनी सरकार की तारीफ की
  • कहा, हमने अपनी अर्थव्यवस्था भी बचाई और अपने लोगों की जानें भी बचा लीं
Pak PM Imran Khan pakistan imran-khan pakistan Prime Minister Imran Khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment