तख्तापटल से डरे इमरान खान फिर कश्मीर में दे रहे खूनखराबे की धमकी, जानें क्या कहा

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Imran Khan) की कश्मीर मुद्दे (Kashmir Issue) पर भड़काऊ बयानबाजी जारी है.

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Imran Khan) की कश्मीर मुद्दे (Kashmir Issue) पर भड़काऊ बयानबाजी जारी है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
तख्तापटल से डरे इमरान खान फिर कश्मीर में दे रहे खूनखराबे की धमकी, जानें क्या कहा

पाकिस्तान के पीएम नरेंद्र मोदी( Photo Credit : (फाइल फोटो))

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Imran Khan) की कश्मीर मुद्दे पर भड़काऊ बयानबाजी जारी है. उन्होंने एक बार फिर 'कश्मीर में खूनखराबे की आशंका' जताई है. पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने के '75 दिन पूरे होने के अवसर पर' इमरान ने शुक्रवार को ट्वीट में कश्मीर की स्थिति पर अपनी सोच के हिसाब से बात रखी.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः अफगानिस्तान में जुमे की नमाज के वक्त धमाका, 18 लोगों की मौत; 50 से अधिक घायल

कश्मीर में कहीं भी घेराबंदी (सीज) नहीं की गई है, लेकिन अपने ट्वीट में इमरान खान ने कश्मीर में घेराबंदी होने की बात कही और लिखा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बात का डर है कि कश्मीर में घेराबंदी के हटते ही वहां खूनखराबा होगा. इमरान ने ट्वीट में 'कश्मीरियों के साथ एकजुटता' जताते हुए कहा कि मोदी को लगता है कि वह कश्मीर पर आधिपत्य के अपने एजेंडे को लागू करने के लिए ताकत के जोर पर कश्मीरियों को चुप करा ले जाएंगे.

इमरान खान ने लिखा, पीएम नरेंद्र मोदी बाघ की सवारी कर रहे हैं. उन्हें लगता है कि वह नौ लाख सैनिकों के बल पर अपने आधिपत्य के एजेंडे को पूरा करने के लिए कश्मीरियों को चुप करा ले जाएंगे. आपको आतंकवाद से लड़ने के लिए नौ लाख सैनिकों की जरूरत नहीं होती. आपको इनकी जरूरत अस्सी लाख कश्मीरियों को खौफजदा करने के लिए होती है."

यह भी पढ़ेंः FATA से बचा मोदी से कैसे बचेगा पाकिस्तान, हरियाणा के हिसार में PM ने कही ये बड़ी बात

इस बीच, रेडियो पाकिस्तान ने बताया कि शुक्रवार को पूरे पाकिस्तान में कश्मीरियों से एकजुटता के लिए कश्मीर दिवस मनाया गया. पाकिस्तानी समयानुसार अपरान्ह तीन बजे साइरन बजा जिस पर लोगों ने खड़े होकर कश्मीरियों के साथ एकजुटता प्रदर्शित की.

Kashmir issue Article 370 imran-khan pakistan PM Narendra Modi
Advertisment