/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/13/imran-khan-48.jpg)
इमरान खान बुशरा बीबी( Photo Credit : फाइल फोटो)
अवैध विवाह मामले में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को इस्लामाबाद कोर्ट ने शनिवार को रिहा करने का आदेश दिया. कोर्ट ने तत्काल प्रभाव से दोनों को छोड़ने का आदेश दिया है. करीब एक साल बाद पीटीआई के अध्यक्ष जेल से बाहर आएं. इमरान खान पर तीन अलग-अलग मामले दर्ज हैं और वो रावलपिंडी के अदियाला जेल में बंद हैं. कोर्ट का फैसला आने के बाद उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ( PTI) के चेयरमैन गौहर खान ने खुशी जताई है और कहा कि यह देश की जीत है.
बता दें कि इस्लामाबाद की स्थानीय कोर्ट ने उन्हें 5 अगस्त, 2023 को तोशाखाना केस में दोषी करार दिया था. इसके बाद उन्हें इस्लामाबाद के जमान पार्क स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया था और कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया था. इसके अलावा उन्हें 2 और मामलों में दोषी करार दिया गया था.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us