Advertisment

UNHRC में मुंह की खाने के बाद इमरान खान का पीओके में नया 'पैतरा'

पाकिस्तानी (Kangal Pakistan) विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने गुरुवार को मीडिया से साप्ताहिक मुलाकात के दौरान कहा कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए किसी भी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता मानने को तैयार है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
UNHRC में मुंह की खाने के बाद इमरान खान का पीओके में नया 'पैतरा'

बाज नहीं आने वाले पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम इमरान खान.

Advertisment

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शुक्रवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे. पाकिस्तान ने उस जनसभा के बारे में गुरुवार को बताया कि इमरान इस संबोधन के दौरान कश्मीर पर पाकिस्तान का 'पॉलिसी स्टेटमेंट' पेश करेंगे. पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने गुरुवार को मीडिया से साप्ताहिक मुलाकात के दौरान कहा कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए किसी भी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता मानने को तैयार है. उन्होंने कहा कि समझौता अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत होनी चाहिए.

यह भी पढ़ेंः कुलभूषण जाधव मामले में भारत का कूटनीतिक प्रयास जारी, ICJ के आदेश को पूरी तरह लागू करे पाकिस्तानः विदेश मंत्रालय

पाकिस्तान तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को तैयार
फैसल ने कहा, '(कश्मीर पर) मध्यस्थता की पेशकश हुई थी, लेकिन भारत तैयार नहीं है. हम इसके लिए तैयार हैं. हमारी सोची-समझी नीति है कि बातचीत के जरिए सारी समस्याएं सुलझाई जा सकती हैं.' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान मुजफ्फराबाद की रैली में कश्मीर पर एक पॉलिसी स्टेटमेंट का खुलासा करेंगे. यह बयान उस समय आया है जब यूएनएचआरसी में कश्मीर मसले पर पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है.

यह भी पढ़ेंः भारत में 'धमाका' करने के फिराक में नीच पाकिस्तान, LoC के लॉन्च पैड पर देखी गई रबड़ की नाव

भारत कश्मीर को दि्पक्षीय मसला मानता है
भारत का स्टैंड है कि कश्मीर उसके और पाकिस्तान का द्विपक्षीय मुद्दा है और इसमें तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की कोई गुंजाइश नहीं है. नई दिल्ली पाकिस्तान को यह भी साफ-साफ कह चुका है कि सीमापार आतंकवाद और बातचीत, दोनों एकसाथ नहीं हो सकते. पाकिस्तानी फॉरन ऑफिस ने कहा, 'कश्मीरी संघर्ष के प्रक्रिया है, न कि कोई घटना. हमने कुछ कदम उठाए हैं और बहुत सी पहल करने वाले हैं.'

HIGHLIGHTS

  • यूएनएचआरसी में कश्मीर पर मुंह की खाने के बाद बाद पाकिस्तान का नया पैतरा.
  • शुक्रवार को पाक अधिकृत कश्मीर में पॉलिसी स्टेटमेंट पेश करेंगे इमरान खान.
  • भारती कश्मीर समेत अन्य समस्याओं को मानता है दि्वपक्षीय.
Policy Statement Article 370 kashmir PoK imran-khan pakistan
Advertisment
Advertisment
Advertisment