इमरान खान ने लगाई लाखों पाकिस्तानियों की जिंदगी दांव पर, कोरोना वैक्सीन का होगा टेस्ट

चीन ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए एक वैक्‍सीन (Vaccine) बनाई है, जिसका अगले तीन महीने में पाकिस्‍तान में ट्रायल किया जाएगा. इसके लिए दोनों देशों के बीच बाकायदा एक करार भी हुआ है.

चीन ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए एक वैक्‍सीन (Vaccine) बनाई है, जिसका अगले तीन महीने में पाकिस्‍तान में ट्रायल किया जाएगा. इसके लिए दोनों देशों के बीच बाकायदा एक करार भी हुआ है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Imran Khan

चीन को खुश करने के लिए लाखों की जान दांव पर लगाने को तैयार इमरान.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

दुनिया को कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण देने वाला चीन (China) अब अपनी विस्तारवादी नीति पर काम कर रहा है. विभिन्न देशों की कंपनियों का औने-पौने दामों में टेकओवर (Takeover) करने के अलावा वह कोरोना वैक्सीन के ट्रायल (Trial) के लिए भी उन देशों को अपना निशाना बना रहा है, जो उसके दिए कर्ज के मकड़जाल में फंसे हैं. चीन की इस कुटिल चाल से उसका सदाबहार दोस्त पाकिस्तान (Pakistan) भी नहीं बच सका है. इस लिहाज से कह सकते हैं कि चीन अपने हित साधने के लिए पाकिस्‍तान को बलि का बकरा बना रहा है. सूत्रों के मुताबिक चीन ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए एक वैक्‍सीन (Vaccine) बनाई है, जिसका अगले तीन महीने में पाकिस्‍तान में ट्रायल किया जाएगा. इसके लिए दोनों देशों के बीच बाकायदा एक करार भी हुआ है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Corona Lockdown Part 2 day 10 LIVE: प्लाज्मा थेरेपी से शुरुआती सफलता, सीएम केजरीवाल 12 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

चीन करेगा वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल
वुहान से फैले कोविड-19 वायरस पर काबू पाने के लिए दुनिया भर के वैज्ञानिक दिन-रात एक किए हुए हैं. इसमें से कोरोना संक्रमण का जनक चीन भी है. बताते हैं कि चीनी वैज्ञानिकों ने एक वैक्सीन तैयार की है. पाकिस्तानी अवाम पर इसका इस्तेमाल कर चीन यह जानने की कोशिश करेगा कि वैक्‍सीन कितनी कारगर है और इसका कोई दुष्‍प्रभाव तो नहीं है? पाकिस्‍तानी न्‍यूज चैनल 92 न्‍यूज से बातचीत में पाकिस्‍तान के नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ हेल्‍थ के मेजर जनरल डॉक्‍टर आमिर इकराम ने कहा कि चीन ने वैक्‍सीन के ट्रायल के लिए काम शुरू कर दिया है. इसके साथ ही उन्‍होंने आशा जताते हुए कहा है कि पाकिस्‍तान में अगले तीन महीने में कोरोना वायरस की वैक्‍सीन लॉन्‍च कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः देश में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या 23,077 पहुंची, 718 की हो चुकी है मौत

'चीन की बनी नई वैक्‍सीन को कई संस्‍थानों से मान्‍यता'
इकराम ने कहा कि कई कंपनियां वैक्‍सीन बनाने का प्रयास कर रही हैं लेकिन चीन ने इसकी खोज कर ली है. उन्‍होंने कहा, 'आमतौर पर एक वैक्‍सीन को बनाने में 8 से 10 साल लगते हैं. चीन की बनी नई वैक्‍सीन को कई संस्‍थानों से मान्‍यता मिल गई है. हम इन सब मामलों को बहुत जल्‍द ठीक कर लेंगे.' असल में चीन अपनी वैक्‍सीन का पाकिस्‍तान में कोरोना वायरस के मरीजों पर क्लीनिकल ट्रायल करने जा रहा है. हालांकि यह काम बहुत जोखिम भरा है. गौरतलब है कि किसी भी वैक्‍सीन के इंसानों पर ट्रायल के बहुत खतरे होते हैं. मरीज की जान भी जा सकती है. बीमारी और ज्‍यादा फैल सकती है.

यह भी पढ़ेंः Sachin Tendulkar-Anjali Love Story : रोजा फिल्‍म देखकर एक दूजे के हो गए

आका चीन को खुश करने के लिए कुछ भी करेगा इमरान
ऐसे में इन सब खतरों के बावजूद चीन के कर्जजाल में उलझे इमरान खान अपने आका चीन को खुश करने के लिए लाखों नागरिकों की जान दांव पर लगाने को तैयार हो गए हैं. इससे पहले चीन ने ऐलान किया था कि वह अब अपनी वैक्‍सीन का दुनिया के अन्‍य देशों में परीक्षण करेगा. इस बाबत एक चीनी शोधकर्ता ने कहा था कि चीन एक वैक्‍सीन बना रहा है और उसकी योजना कोरोना से प्रभावित अन्‍य देशों में इसके क्लीनिकल ट्रायल की है. पाकिस्‍तान भी इन दिनों कोरोना संक्रमण के कहर से जूझ रहा है. कोरोना वायरस के जन्‍मस्‍थान वुहान में 16 मार्च से चीन के इस टीके का परीक्षण चल रहा है.

HIGHLIGHTS

  • चीन अपने हित साधने के लिए पाकिस्‍तान को बलि का बकरा बना रहा.
  • चीन ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए एक वैक्‍सीन बनाई है.
  • पाकिस्‍तान में कोरोना वायरस के मरीजों पर क्लीनिकल ट्रायल होगा.
pakistan covid-19 imran-khan corona-vaccine china clinical trial Corona Virus Lockdown
Advertisment