Advertisment

पीएम नरेंद्र मोदी के नक्शेकदम पर चले इमरान खान- पाकिस्तान ने 30 अप्रैल तक बढ़ाया लॉकडाउन

पाकिस्तान में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5,837 होने के जाने के बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने लॉकडाउन इस महीने के अंत तक बढ़ा दिया.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
imran khan

इमरान खान (Imran Khan)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पाकिस्तान में कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5,837 होने के जाने के बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने लॉकडाउन इस महीने के अंत तक बढ़ा दिया. राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा कि लॉकडाउन से कोरोना वायरस के प्रसार पर काबू पाने में खासी मदद मिली है.

यह भी पढे़ंः मुंबई के बांद्रा में जुटे लोगों को कैसे पुलिस ने हटाया, जानें 2 से 5 बजे के बीच क्या-क्या हुआ

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि लॉकडाउन 30 अप्रैल तक जारी रहेगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि व्यावसायिक गतिविधियों को शुरू करने के लिए कुछ प्रमुख उद्योग खोले जाएंगे. खान ने कहा कि हमारा अनुमान था कि आज की तारीख तक 190 लोगों की मौत हो जाएगी, लेकिन 96 लोगों की मौत हुयी. वायरस का प्रसार हमारे अनुमानों का सिर्फ 30 फीसदी है.

उद्योग मंत्री हम्माद अजहर ने कहा कि निर्माण, कृषि, रसायन, ई-कॉमर्स, सॉफ्टवेयर, कागज, उर्वरक, खदान, कांच उद्योग और संयंत्र नर्सरी सहित कई क्षेत्रों को खोलने की अनुमति दी जा रही है. उन्होंने कहा कि निर्यात भी चालू हो सकते हैं. सुरक्षा सलाहकार मोइद यूसुफ ने कहा कि 35,000 से अधिक फंसे हुए पाकिस्तानियों को वापस लाने के लिए हवाई अड्डों को चालू किया जा रहा है.

यह भी पढे़ंःबांद्रा में Lock Down तोड़ने पर मुंबई पुलिस ने 1000 लोगों पर महामारी अधिनियम के तहत दर्ज की FIR

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि पंजाब में इस बीमारी के मरीजों की संख्या 2,881 है, जबकि सिंध में 1,518, खैबर-पख्तूनख्वा में 800, गिलगित-बाल्टिस्तान में 233, बलूचिस्तान में 231, इस्लामाबाद में 131 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 43 मरीज हैं. इसमें यह भी बताया गया है कि 1,378 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 96 लोगों की मौत हो गई.

covid-19 pakistan pm lockdown corona-virus imran-khan coronavirus
Advertisment
Advertisment
Advertisment