New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/30/rasheed-khan-42.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
कश्मीर में ऑर्टिकल 370 को मोदी सरकार द्वारा निष्प्रभावी बनाए जाने के बाद से पाकिस्तान लगातार अपने निम्नतम स्तर तक गिरता जा रहा है. हर रोज उसके नेता भारत-पाक युद्ध को लेकर कोई न कोई नया बयान देते रहते हैं. पूरी दुनिया से भारत के खिलाफ अपनी कूटनीतिक हार के बाद वो बौखला गया है. जम्मू-कश्मीर मामले पर शुक्रवार को पाकिस्तानी जनता प्रदर्शन कर रही है. इस दौरान पाकिस्तानी रेल मंत्री शेख रशीद एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे अपने संबोधन के दौरान रशीद लगातार भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोले जा रहे थे कि तभी अचानक उनके माइक में करंट आ गया और वो डरकर माइक लेकर उछल पड़े. इस दौरान वहां पर खड़े लोग हंसने लगे. तब पाकिस्तान के इस बड़बोले मंत्री ने कहा कि 'मोदी इस जलसे को खराब नहीं कर पाएंगे.'
Sheikh Rasheed k mic mein Modi ne current bhej diya: pic.twitter.com/LsTobPov1q
— Naila Inayat नायला इनायत (@nailainayat) August 30, 2019
आपको बता दें कि पाकिस्तानी रेलमंत्री शेख रशीद पाकिस्तान के उन मंत्रियों में शामिल हैं जो लगातार भारत के खिलाफ जहर उगलते रहते हैं. शुक्रवार दोपहर को जब वो पाकिस्तानी जनता को संबोधित कर रहे थे तब उनके माइक में करंट का झटका लगा. आपको बता दें कि यह करंट का झटका उन्हें तब लगा जब वो भारत के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे और वह अचानक डर कर पीछे हट गए.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी पर कसा तंज
लेकिन थोड़ी ही देर बाद माहौल को संभालते हुए उन्होंने कहा कि लगता है मुझे करंट लगा है, लेकिन ये मोदी इस जलसे को नाकाम नहीं कर सकता है. इस दौरान वहां खड़े लोगों ने जमकर ठहाका लगाया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को देखकर जमकर मजे ले रहे हैं. शेख रशीद इससे पहले भी कई बार भारत के खिलाफ युद्ध की धमकी देते आए हैं, आपको बता दें कि ये वही पाकिस्तानी मंत्री हैं जिन्होंने भारत पाकिस्तान को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि अक्टूबर-नवंबर में भारत-पाकिस्तान के बीच जंग हो सकती है.
यह भी पढ़ें- इस तालाब में डुबकी लगाने से भूत प्रेतों से मिल जाती है निजात! जानिए दिलचस्प किस्सा
HIGHLIGHTS
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो