इमरान खान नहीं आएंगे बाज, अब दिल्ली हिंसा के नाम पर मुस्लिम देशों को उकसाने में लगे

इमरान का ट्वीट खमनेई (Khamenei) के इस ट्वीट के बाद आया जिसमें ईरानी धार्मिक नेता ने भारत सरकार से आग्रह किया कि वह 'मुसलमानों का संहार रोके और चरमपंथी हिंदुओं से निपटे.'

author-image
Nihar Saxena
New Update
Imran Khan

अब दिल्ली हिंसा की आड़ में भारत को बदनाम करने में जुटे इमरान खान.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) की आड़ में अपनी भारत विरोधी भड़ास निकालने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं. भारत पर निशाना साधने वालों की सराहना करते हुए, वह भारत विरोधी बयान नहीं देने वालों को उकसाने पर भी लगे हैं. उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया है कि 'दिल्ली हिंसा के खिलाफ मुस्लिम जगत (Muslim World) में बहुत कम आवाजें उठी हैं.' इमरान का ट्वीट खमनेई (Khamenei) के इस ट्वीट के बाद आया जिसमें ईरानी धार्मिक नेता ने भारत सरकार से आग्रह किया कि वह 'मुसलमानों का संहार रोके और चरमपंथी हिंदुओं से निपटे.' इससे पहले ईरानी विदेश मंत्री ने भी इसी तरह का बयान दिया था जिस पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी

Advertisment

यह भी पढ़ेंः International Women s Day 2020: ताजमहल सहित सभी ASI संरक्षित स्मारकों में महिलाओं की एंट्री-फ्री

ट्वीट कर बोला हमला
इमरान ने ट्वीट कर दिल्ली हिंसा और भारत में 'मुसलमानों व कश्मीर के लोगों के दमन व संहार' का मुद्दा उठाने पर ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला अली खमनेई और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान की प्रशंसा की है. साथ ही उन्होंने 'अफसोस' जताया कि इस दिशा में मुस्लिम जगत से बहुत कम आवाजें उठी हैं. दिल्ली हिंसा पर ईरान के सुप्रीम लीडर खमेनेई बोले, भारत के मुस्लिम खतरे में. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, 'दुखद है कि मुस्लिम जगत से इसके खिलाफ बहुत कम आवाजें उठी हैं, कम निंदा हुई है. मोदी (भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के हिंदू वर्चस्ववादी शासन के खिलाफ अधिक आवाजें पश्चिमी जगत से उठ रही हैं.'

यह भी पढ़ेंः दिल्ली दंगा पीड़ितों को मुआवजे के लिए दिखाने होंगे कागजात, कागज दिखाने का ही कर रहे थे विरोध

ईरानी नेता के ट्वीट को किया रिट्वीट
इमरान का ट्वीट खमनेई के इस ट्वीट के बाद आया जिसमें ईरानी धार्मिक नेता ने भारत सरकार से आग्रह किया कि वह 'मुसलमानों का संहार रोके और चरमपंथी हिंदुओं से निपटे.' गुरुवार को ईरान के सर्वोच्च नेता खमनेई ने ट्वीट किया, 'भारत में मुस्लिमों के नरसंहार पर दुनियाभर के मुस्लिमों का दिल दुखी है. भारत सरकार को कट्टर हिंदुओं और उनकी पार्टियों को रोकना चाहिए और इस्लामिक देशों की ओर से अलग-थलग होने से बचने के लिए भारत को मुस्लिमों के नरसंहार को रोकना चाहिए.' खमनेई ने ट्वीट के साथ #IndianMuslimslnDanger का भी इस्तेमाल किया है.

HIGHLIGHTS

  • इमरान खान दिल्ली हिंसा की आड़र्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान की प्रशंसा की है.
  • यही नहीं, वजीर-ए-आजम भारत विरोधी बयान नहीं में भारत विरोधी भड़ास निकालने से नहीं चूक रहे.
  • अयातुल्ला अली खमनेई और तु देने वालों को उकसाने में भी लगे.
INDIA delhi-violence Muslim Countries imran-khan PM Narendra Modi
      
Advertisment