प्रताप सिंह बाजवा ने आप नेताओं के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
कभी अंगूठी बेचकर चलाता था गुजारा, करोड़ों का सम्राज्य ऐसे खड़ा किया
Punjab: बेवफा प्रेमी के चक्कर में युवती ने दी जान, परिवार में पसरा मातम
ओडिशा ने पीएमकेकेकेवाई योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर हासिल किया शीर्ष स्थान
गांधी के बताए रास्ते पर चलते तो शायद फिलिस्तीनियों को आजादी मिल जाती : मणिशंकर अय्यर
Uttarakhand: साइकिल से जा रहे युवक पर झपटा भालू, हमले में मौत
अमेरिका और भारत में आज रात हो सकती है फाइनल डील, राजस्थान के चुरू में प्लेन क्रैश, जानें बड़े अपडेट
भारत और नामीबिया ने स्वास्थ्य और उद्यमिता के क्षेत्र में दो एमओयू पर हस्ताक्षर किए
Haryana: इस एक्सप्रेसवे पर आरामदायक होगा सफर , सिर्फ ₹112 रुपये में होटल जैसी मिलने वाली हैं सुविधाएं

Imran Khan की मेडिकल रिपोर्ट में दावा, कोकीन और शराब जैसे नशीने पदार्थों का करते हैं सेवन

पाकिस्तान सरकार ने उनकी मेडिकल रिपोर्ट जारी है. इस रिपोर्ट में सेहत को लेकर कई चौंकाने वाले तथ्य सामने रखे हैं

पाकिस्तान सरकार ने उनकी मेडिकल रिपोर्ट जारी है. इस रिपोर्ट में सेहत को लेकर कई चौंकाने वाले तथ्य सामने रखे हैं

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
imran khan

imran khan( Photo Credit : social media)

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) की मुसीबतें दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं. पाकिस्तान सरकार ने शुक्रवार को उनकी मेडिकल रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में सेहत को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं. इस रिपोर्ट में उनकी दिमागी हालात पर सवाल उठाए गए. यहीं नहीं बीते साल एक रैली के दौरान उन्हें गोली लग गई थी. इस दौरान पैर फ्रैक्चर को एक ढोंग बताया गया है. इस मेडिकल रिपोर्ट को पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर ने प्रेसवार्ता के जरिए लोगों के सामने रखी है. कादिर ने बताया ​कि नौ मई को गिरफ्तारी के बाद उनका यूरिन सैंपल लिया गया था. इस जांच के बाद ये तथ्य सामने आए हैं कि इमरान कोकीन और शराब जैसे नशीले पदार्थ का सेवन किया करते थे. 

Advertisment

कादिर ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, ये आपके पीएम हैं, जिनके बारे में वरिष्ठ डॉक्टरों का पांच सदस्यीय पैनल कह रहा है कि उनका मानसिक सुंतलन सही नहीं है. उन्होंने कहा कि यह दस्तावेज सामने लाए जाएंगे. मेडिकल रिपोर्ट में यह कहा गया है कि हमने इमरान खान से काफी देर तक बातचीत की. उनकी हरकतें किसी स्वस्थ्य शख्स की तरह नहीं थीं.’

गौरतलब है कि इमरान खान लगातार शहबाज शरीफ को लेकर बयानबाजी करते रहे हैं. उनका कहना है कि वर्तमान सरकार पूरी तरह से भ्रष्ट है. वह लोगों की समस्याएं दूर करने में विफल रही है. इन बयानों को लेकर वर्तमान सरकार इमरान खान पर शिकंजा कस रही है. नौ मई को इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया था. बाद में उन्हें रिहा भी कर दिया गया. मगर इसके बाद से पूरे देश में दंगे भड़क उठे थे.

Source : News Nation Bureau

newsnation newsnationtv imran-khan cocaine and alcohol Imran Khan medical report claims
      
Advertisment