Advertisment

इमरान ने अपनी तुलना जुल्फिकार अली भुट्टो से की, कहा- मैं भी आजाद विदेश नीति का पक्षधर

इमरान ने अपनी तुलना जुल्फिकार अली भुट्टो से की, कहा- मैं भी आजाद विदेश नीति का पक्षधर

author-image
IANS
New Update
Imran Khan

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का कहना है कि उनकी सरकार को गिराने में विदेशी पैसों का इस्तेमाल किया जा रहा है और ठीक ऐसा ही पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के संस्थापक एवं पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो के साथ किया गया था, जब उन्होंने देश की विदेश नीति को आजाद करने की कोशिश की थी।

जुल्फिकार अली भुट्टो का तख्तापलट 1977 में किया गया था और लाहौर हाईकोर्ट ने उन्हें 18 मार्च 1978 को फांसी की सजा सुनाई थी। भुट्टो को तीन अप्रैल 1979 को रावलपिंडी जेल में फांसी दी गई थी।

इमरान ने इस्लामाबाद में आयोजित अपनी पार्टी की रैली में रविवार को कहा कि भुट्टो को जिस तरह आजाद विदेशी नीति लागू करने की कोशिश के कारण फांसी की सजा दी गई, उसी तरह की कोशिश अब भी की जा रही है।

उन्होंने रैली में पर्चा लहराते हुए कहा कि उनकी सरकार को लिखित में धमकी मिल रही है। उन्होंने कहा, हम जानते हैं कि किस बाहरी जगह से सरकार को बदलने की कोशिश की जा रही है और आजादी विदेश नीति को अपनाने पर हम पर दबाव बनाया जा रहा है लेकिन हम देश हित से समझौता नहीं करेंगे।

इमरान खान ने कहा कि यह दुख की बात है कि पाकिस्तान में सरकारों का तख्तापलट होता है और उसमें देश में मौजूद लोग ही साथ देते हैं।

द न्यूज के मुताबिक, इमरान खान ने कहा, जमात-ए-इस्लाम के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान और भगोड़े नवाज शरीफ की पार्टी ने भुट्टो के खिलाफ आंदोलन शुरू किया था और ऐसी स्थिति बना दी थी कि जिसका अंत भुट्टो की फांसी के रूप में हुआ।

उन्होंने कहा, विदेशी पैसों के जरिये पाकिस्तान की सरकार बदलने की कोशिश की जा रही है। हमारे लोग इस्तेमाल किए जा रहे हैं। कुछ लोग पैसे का इस्तेमाल हमारे विरोध में कर रहे हैं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को पता है कि गत कुछ माह से षड्यंत्र किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान के लोग फैसला करेंगे कि क्या वे उन गुलामों को सत्ता देंगे, जो सरकार के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं। क्या वे उन्हें जीतने देंगे, जो विदेशों से अरबों रुपये ले रहे हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment