Advertisment

इमरान खान को सताने लगा डर, भारत को एक और सर्जिकल स्ट्राइक का मौका नहीं देंगे

उन्होंने ट्वीट के जरिये कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों की पैरवी करते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान की ओर से कश्मीरियों की मदद के लिए कोई भी सीमा पार करता है, तो भारत दुनिया के सामने इसे पाकिस्तान प्रायोजित इस्लामिक आतंकवाद करार देगा.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
पाकिस्‍तानः PM इमरान खान की बढ़ी मुश्‍किलें, इस मामले में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम इमरान खान को घेरा डर ने.( Photo Credit : वैनिटी फेयर)

Advertisment

पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम इमरान खान को अब डर लगने लगा है. डर सिर्फ तख्ता पलट से नहीं जुड़ा है, बल्कि भारत के सख्त तेवरों से जुड़ा है. कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले पर बड़बोलेपन का परिचय देने वाले इमरान खान ने दुनिया को न सिर्फ परमाणु युद्ध की धमकी देकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की, बल्कि कश्मीर में सक्रिय अलगाववादी और देशद्रोही ताकतों समेत पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठनों को भी भड़काने की पूरी कोशिश की. यह अलग बात है कि उनकी इस मसले पर एक नहीं चली. ऐसे में अब जब वे घर पर ही घिर गए हैं, तो उन्हें लग रहा है कि जम्मू-कश्मीर में होने वाली किसी भी तरह की आतंकी या इससे मिलती-जुलती कोई दूसरी विध्वंसक कार्रवाई भारत को बालाकोट सरीखी दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक के लिए उकसाने के लिए काफी होगी. सबसे बड़ी बात कश्मीर में 'नरसंहार' और 'खून-खराबे' की संयुक्त राष्ट्र महासभा में 'धमकी' देने के बाद इमरान खान ने खुद को और भी 'गुनहगार' बना लिया है.

यह भी पढ़ेंः हर कश्मीरी राष्ट्र विरोधी नहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव (Ram Madhav) का बड़ा बयान

इमरान खान का फट गया 'ढोल'
गौरतलब है कि 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छिनने के बाद से पाकिस्तान के हुक्मरान बौखलाए हुए हैं. इसकी एक बड़ी वजह यही है कि पाकिस्तानी सेना समेत वहां के राजनीतिज्ञों के लिए जम्मु-कश्मीर का मसला 'ऑक्सीजन' का काम करता रहा है. अब जब 'ऑक्सीजन' की सप्लाई रुकने से उनका गला 'चोक' होने लगा है, तो वह ब्लैकमेल समेत नीचता की पराकाष्ठा पर उतर आए हैं. इसी कड़ी में वजीर-ए-आजम इमरान खान ने दुनिया के सामने खुद को जम्मू-कश्मीर का 'नुमाइंदा' करार दे किसी भी हद तक जाने की बात कही. यह अलग बात है कि चंद देशों को छोड़ कोई भी इमरान के बहकावे और जम्मू-कश्मीर पर दुष्प्रचार में नहीं आया. हद तो तब हो गई जब इमरान खान ने यूएनजीए में कश्मीर मसले पर 'खून-खराबे' की धमकी दे दी.

यह भी पढ़ेंः जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने के दो माह बाद अनंतनाग में ग्रेनेड से हमला, 6 घायल

भारत की सर्जिकल स्ट्राइक से डरे नियाजी
इसे भारत की कूटनीति का ही असर कहा जाएगा कि इमरान खान के इतने धत्कर्म के बाद भी दुनिया भारत के साथ खड़ी है. उलटे तमाम देशों ने पाकिस्तान को संयम बरतते हुए बातचीत से मसला हल करने को कहा है. ऐसे में अब इमरान खान को भारत की ओर से एक बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक का डर सताने लगा है. अपने इस डर को उन्होंने फिर जम्मू-कश्मीर की आड़ लेकर जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट के जरिये कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों की पैरवी करते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान की ओर से कश्मीरियों की मदद के लिए कोई भी सीमा पार करता है, तो भारत दुनिया के सामने इसे पाकिस्तान प्रायोजित इस्लामिक आतंकवाद करार देगा. इमरान खान ने झूठ का पुलिंदा खड़ा करते हुए कहा है कि कश्मीर में दो महीने से लोग अमानवीय हालत में रहने को मजबूर हैं.

यह भी पढ़ेंः पाकितान में है मातारानी की शक्‍तिपीठ, मुसलमान मानते हैं नानी का हज

दुनिया भारत के साथ
बता दें कि जम्मू और कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 को हटा दो महीने हो गए हैं. इस दौरान घाटी में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं. 2 अक्टूबर को सरकार ने कई नजरबंद नेताओं को भी रिहा कर दिया. फिलहाल राज्य के बड़े नेताओं की नजरबंदी जारी है, क्योंकि उनकी ओर से राज्य में शांति और कानून-व्यवस्था बरकरार रखने का कतई कोई समर्थन नहीं मिला है. ऐसे में केंद्र सरकार उन्हें रिहा कर हजारों लोगों की जान समेत राज्य की शांति भंग करने का मौका नहीं दे सकती है. इस बात को पाकिस्तान के हुक्मरान भी समझ रहे हैं और इसीलिए झूठ का ताना-बानाबुन भारत के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • इमरान खान ने ट्वीट कर कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोग दो माह से अमानवीय हालात में रह रहे.
  • ऐसे में उनकी 'मदद का कोई भी प्रयास' भारत इस्लामिक आतंकवाद के बतौर देख करेगा कार्रवाई.
  • दुनिया के सामने कश्मीर मसले पर पाकिस्तान के झूठ की खुल रही हैं परत-दर-परत.
jammu-kashmir Pakistan Feared imran-khan surgical strike
Advertisment
Advertisment
Advertisment