आतंक के खिलाफ अमेरिकी युद्ध ने और आतंकी पैदा किए : इमरान खान

मुझे विश्वास है कि यह वही है जो अफगानिस्तान में हुआ था. इन रात के छापे और ड्रोन हमलों को लेकर अमेरिका को अपनी नीति की समीक्षा करनी चाहिए.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Imran

सीएनएन के फरीद जकारिया को दिए साक्षात्कार में कही बड़ी बात.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि अमेरिका के आतंक के खिलाफ युद्ध ने और अधिक आतंकवादियों को जन्म दिया है. डॉन न्यूज ने इसकी जानकारी दी है. प्रधानमंत्री ने सीएनएन पर पत्रकार फरीद जकरिया के साथ एक विशेष साक्षात्कार के दौरान विचार व्यक्त किए, जो रविवार को प्रसारित हुआ, जब उनसे व्यापक मध्य पूर्व में आतंकवाद के बारे में पूछा गया. उन्होंने कहा, अमेरिका ने आतंक के खिलाफ युद्ध ने वास्तव में आतंकवादियों को जन्म दिया है. मैं आपको पाकिस्तान के उदाहरण से बता सकता हूं क्योंकि अमेरिका में शामिल होने से हमारे 80,000 लोग मारे गए थे. उन्होंने कहा कि युद्ध ने और अधिक आतंकवादी पैदा किए क्योंकि यह साथ-साथ चल रहा था.

Advertisment

उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि यह वही है जो अफगानिस्तान में हुआ था. इन रात के छापे और ड्रोन हमलों को लेकर अमेरिका को अपनी नीति की समीक्षा करनी चाहिए. खान ने कहा कि अमेरिकी नागरिकों को बताया जा रहा था कि ड्रोन हमले सटीक थे और आतंकवादियों को निशाना बनाया गया था. उन्होंने कहा, मुझे डर है अमेरिका में जनता को क्षति की मात्रा का पता नहीं था (जो हुआ था). हमें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अमेरिका का सहयोगी माना जाता है और इसलिए उसे बदला लेने के हमलों का सामना करना पड़ा. पूरे देश में आत्मघाती हमले हुए. हमने 80,000 लोगों को खो दिया. जकरिया ने कहा, लेकिन अमेरिका पीछे हट गया है और आतंक जारी है. जिस पर खान ने कहा कि अब हमले बहुत कम हैं.

HIGHLIGHTS

  • फरीद जकारिया को दिए साक्षात्कार में कही बड़ी बात
  • पाकिसातन ने भी 80 हजार लोग आतंक में गंवाए
आतंक से जंग America पाकिस्तान imran-khan War Against Terror इमरान खान pakistan अमेरिका
      
Advertisment