एक जैसे मिजाज वाले इमरान व ट्रंप की होगी मुलाकात, अल्लाह खैर करे : पाकिस्तानी मंत्री

पाकिस्तान के रेलवे मंत्री शेख रशीद ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मिजाज एक जैसा है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
एक जैसे मिजाज वाले इमरान व ट्रंप की होगी मुलाकात, अल्लाह खैर करे : पाकिस्तानी मंत्री

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के रेलवे मंत्री शेख रशीद ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मिजाज एक जैसा है. उन्होंने कहा कि ऐसे में इन दोनों नेताओं की मुलाकात की सफलता की दुआ है. अब इनकी मुलाकात होने जा रही है, अल्लाह खैर करे. पाकिस्तान के समाचार पत्र 'जंग' की रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे मंत्री ने यहां रेलवे हेडक्वार्टर में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इमरान खान, राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने अमेरिका जा रहे हैं. यह पाकिस्तान के इतिहास की एक अहम मुलाकात होगी.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः हिमाचल प्रदेश के सोलन में बड़ा हादसा, इमारत ढहने से 2 की मौत; कई लोगों के फंसे होने की आशंका

उन्होंने इस तरफ संकेत देते हुए कि दोनों नेताओं की बातचीत में कहीं कोई पेंच न फंस जाए, कहा कि दोनों ही नेता अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में इनकी मुलाकात को लेकर अल्लाह खैर करे कि सब शुभ रहे. उन्होंने पाकिस्तान की विपक्षी पार्टी मुस्लिम लीग नवाज की नेता मरियम नवाज पर निशाना साधा. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने हाल में वीडियो जारी कर साबित करने की कोशिश की कि उनके न्यायाधीश पर दबाव डालकर उनके पिता को सजा दिलवाई गई.

यह भी पढ़ेंः इस पूर्व सैनिक ने बताया कारगिल युद्ध में भारत की जीत का मंत्र, आप भी रह जाएंगे दंग

इस पर रशीद ने कहा कि मरियम अपनी पार्टी को तबाह करके छोड़ेंगी. इस वीडियो मामले में भी वह राजा पोरस की हथिनि साबित होंगी. अदालत और फौज पर इलजाम लगाकर टार्जन बनने की कोशिश करने वाले लोग अब टकटकी पर लटकने जा रहे हैं.

india pakistan tension Donald Trump America President imran-khan Pakistan Rail Minister Sheikh Rashid Pakistan PM Imran Khan sheikh rashid
      
Advertisment