Advertisment

इमरान खान फिर बोले... अनुच्छेद 370 की बहाली तक भारत से वार्ता नहीं

इमरान खान ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर का स्वायत्त दर्जा बहाल होने तक भारत से कोई भी बातचीत संभव नहीं है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Imran Khan

मानसिक दिवालियापन का परिचय दे रहे इमरान खान.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

आंतरिक संघर्ष हो या अंतरराष्ट्रीय बदनामी हर बात के लिए भारत को कठघरे में खड़ा करने वाला पाकिस्तान का निजाम एक बार फिर मानसिक दिवालियापन का संकेत दे रहा है. इस बार खुद वजीर-ए-आजम इमरान खान (Imran Khan) ने कश्मीर के मसले पर ऐसी बात कही है, जो उनकी धूर्तता को ही आगे लाती है. उन्होंने कहा है कि जम्मू-कश्मीर का स्वायत्त दर्जा बहाल होने तक भारत से कोई भी बातचीत संभव नहीं है. यह तब है जब इस्लामिक देशों समेत संयुक्त राष्ट्र तक जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) को भारत का आंतरिक मसला बताते हुए पाकिस्तान की हर कुटिल चाल को खारिज कर चुके हैं. 

डिजिटल मीडिया से बोले नियाजी खान
इस बेतुकी बात का आधार बनी इस्लामाबाद में डिजिटल मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ इमरान खान की बातचीत. तनावपूर्ण संबंधों के बीच भारत के साथ वार्ता की संभावनाओं को लेकर पूछे गए एक सवाल पर खान ने यह प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर का स्वायत्त दर्जा बहाल होने तक भारत के साथ बातचीत संभव नहीं है.' उन्होंने दावा किया, 'भारत को छोड़कर हमारा किसी के साथ भी शत्रुतापूर्ण संबंध नहीं है. पाकिस्तान को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है भारत.'

जम्मू-कश्मीर पर दुष्प्रचार से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान
यह तब है जब भारत अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्पष्ट रूप से बता चुका है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म किया जाना उसका आंतरिक मामला है. भारत पहले ही पाकिस्तान को वास्तविकता स्वीकार करने और भारत विरोधी तमाम झूठे प्रपंचों से दूर रहने को कह चुका है. इसके बावजूद पाकिस्तान के हुक्मरान वैश्विक मंचों से इस मसले पर झूठ फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर jammu-kashmir INDIA United Nations इस्लामिक देश Talks Fail भारत के पीएम नरेंद्र मोदी Article 370 संयुक्त राष्ट्र पाकिस्तान imran-khan इमरान खान pakistan PM Narendra Modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment