अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू, जानें क्या है पूरा मामला

हालांकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को खारिज कर दिया है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
ईरान के पास कभी नहीं होगा परमाणु हथियार : ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग का प्रॉसेस हुआ शुरू

अमेरिकी कांग्रेस (संसद) ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) के खिलाफ महाभियोग (impeachment) की ऑफिशियल प्रॉसेस शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने अपने राजनीति प्रतिद्वंद्वी (Politics rival) को खत्म करने के लिए विदेशी मदद ली है. यानि कि चुनाव जीतने के लिए बाहरी देश की सहायता से डोनाल्ड राष्ट्रपति बने हैं.

Advertisment

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादीमीर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) पर दबाव बनाया कि वो ट्रंप के डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन और उनके बेटे के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार की जांच शुरू करें.

यह भी पढ़ें: बहुत तनाव में जी रहा हूं, बेबस इमरान खान की दिल की बात जुबां पर आ ही गई

इस पर डेमोक्रेट्स की नेता नैन्सी पेलोसी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका के संविधान का घोर उल्लंघन किया है. उन्होंने आगे कहा है कि कोई भी इंसान अमेरिका में कानून से ऊपर नहीं है.

बता दें कि अभी तक किसी भी राष्ट्रपति को अमेरिका में महाभियोग के जरिए हटाया नहीं गया है. कहा जा रहा है कि निचले सदन यानी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में महायोग पास हो सकता है. लेकिन सीनेट में इसे पास कराने के लिए दो तिहाई बहुमत की जरूरत है और यहां रिपब्लिकन की भारी संख्या है.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को Bill & Melinda Gates Foundation ने 'स्वच्छ भारत अभियान' के लिए किया सम्मानित

ये है पूरा मामला?
यूक्रेन के राष्ट्रपति से डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कुछ कहा इसको लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है. लेकिन डेमोक्रेट्स ने आरोप लगाया है कि ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति को सैन्य कार्रवाई की धमकी दी. ट्रंप ने उन्हें पूर्व उपराष्ट्रपति बाइडन और उनके बेटे हंटर के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच शुरू करने का आदेश दिया था.

हालांकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को खारिज कर दिया है.

अमेरिका में महाभियोग की प्रकिया
अमेरिका की द्विसदनीय विधायिका को अमेरिकी कांग्रेस कहते हैं. सीनेट (Senate) और प्रतिनिधि सभा (House of Representatives) इसके दो सदन होते हैं. अमेरिका के संविधान के अनुसार प्रतिनिधि सभा में बहुमत के बाद राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. राष्ट्रपति के अलावा असैन्य अधिकारी या फिर प्रांतीय सरकार के खिलाफ भी महाभियोग लाया जा सकता है. इनमें से किसी पर भी महाभियोग तब लाया जाता है जब उन पर देशद्रोह, घूस या फिर किसी बड़े अपराध में शामिल होने का शक हो.

HIGHLIGHTS

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू.
  • ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने अपनी Politics rival खत्म करने के लिए विदेशी ताकतों की मदद ली. 
  • हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है.
President Of America Donald Trump Impeachment
      
Advertisment