जिम्बाब्वे संकट: पूर्व राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे के खिलाफ चलेगा महाभियोग, प्रक्रिया की शुरुआत जल्द

जिम्बाब्वे की सत्तारूढ़ पार्टी जिम्बाब्वे अफ्रीकन नेशनल यूनियन-पैट्रियॉटिक फ्रंट (जेडएएनयू-पीएफ) पूर्व राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे के खिलाफ संसद में महाभियोग की कार्यवाही शुरू करने के लिए तैयार है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
जिम्बाब्वे संकट: पूर्व राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे के खिलाफ चलेगा महाभियोग, प्रक्रिया की शुरुआत जल्द

पूर्व राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे, जिम्बाब्वे (फोटो क्रेडिट- आईएनएस)

जिम्बाब्वे की सत्तारूढ़ पार्टी जिम्बाब्वे अफ्रीकन नेशनल यूनियन-पैट्रियॉटिक फ्रंट (जेडएएनयू-पीएफ) पूर्व राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे के खिलाफ संसद में महाभियोग की कार्यवाही शुरू करने के लिए तैयार है।

Advertisment

यह जानकारी समाचार एजेंसी एफे ने दी है। एफे के मुताबिक, मुगाबे पर महाभियोग चलाने का यह फैसला तब लिया गया, जब मुगाबे ने जिम्बाब्वे संकट को समाप्त करने के लिए पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया।

जेडएएनयू-पीएफ के प्रवक्ता साइमन खाया मोयो ने संवाददाता सम्मलेन में बताया कि पार्टी ने संसदीय समूह के प्रमुख को मुगाबे के खिलाफ अविश्वासमत लाने का निर्देश दिया है।

जिम्बाब्वे संकट: पूर्व राष्ट्रपति मुगाबे को देश छोड़ने का अल्टीमेटम, नहीं तो चलेगा महाभियोग

जेडएएनयू-पीएफ के 260 में से 30 सदस्यों ने मुगाबे पर महाभियोग के पक्ष में वोट दिया।

जिम्बाब्वे में यह संकट उस घटना के बाद खड़ा हुआ है, जब मुगाबे ने पूर्व उपराष्ट्रपति इमर्सन नांगागवा को बर्खास्त कर दिया क्योंकि वह मुगाबे की पत्नी ग्रेस के राष्ट्रपति बनने की राह में रोड़ा अटका रहे थे।

यह भी पढ़ें: थरूर के मजाकिया 'ट्वीट' का मानुषी छिल्लर ने दिया दिल जीत लेने वाला जवाब

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Impeachment process Zimbabwe Robert Mugabe
      
Advertisment