logo-image

निकोबार द्वीप समूह में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.8 दर्ज

निकोबार द्वीप में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिएक्ट स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है. लोगों ने सुबह करीब 5 बजकर 30 मिनट के करीब भूकंप के झटके महसूस किए.

Updated on: 28 Feb 2019, 07:10 AM

नई दिल्ली:

निकोबार द्वीप में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिएक्ट स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है. लोगों ने सुबह करीब 5 बजकर 30 मिनट के करीब भूकंप के झटके महसूस किए. फिलहाल किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की कोई खबर नहीं है. बता दें कि नेपाल में मंगलवार को हल्की तीव्रता के भूकंप के दो झटके महसूस किए गए लेकिन इससे किसी प्रकार के जान माल का नुकसान होने की खबर नहीं आई.

वहीं 21 फरवरी को छत्‍तीसगढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इसके एक दिन पहले ही दिल्‍ली एनसीआर में भूकंप के तगड़े झटके लगे थे, जिसकी तीव्रता रिक्‍टर पैमाने पर 4.6 दर्ज की गई. भूकंप का केंद्र उत्‍तर प्रदेश का बागपत बताया गया था.