ICMR की डायरेक्टर जनरल सौम्या स्वामीनाथन
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की डायरेक्टर जनरल सौम्या स्वामीनाथन को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) का डिप्टी डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया है।
जुलाई 2017 में नियुक्त हुए डब्लूएचओ के डायरेक्टर ट्रेडोस अधनोम गेब्रेयेसस ने मंगलवार को इस नई टीम की नियुक्ति की। प्रमुख चिकित्सा शोधकर्ता और स्वास्थ्य नीति विशेषज्ञ, स्वामीनाथन के डब्लूएचओ कार्यक्रमों की प्रभारी होंगी।
Dr. Soumya Swaminathan (@doctorsoumya) will be WHO Deputy Director General for Programmes https://t.co/IrLgRBgtij
— WHO (@WHO) October 3, 2017
आईसीएमआर की महानिदेशक होने के साथ ही वह भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य शोध विभाग की सचिव हैं। डब्ल्यूएचओ की घोषणा ने उन्हें ट्यूबरकुलोसिस और एचआईवी पर एक वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त शोधकर्ता बताया है।
वह कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन की बेटी हैं, जिन्हें भारत में हरित क्रांति का जनक माना जाता है। सौम्या स्वामीनाथन ने पुणे के आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की शिक्षा प्राप्त की और उन्होंने एम्स से एमडी की डिग्री हासिल की।
स्वामीनाथन बाल रोग विशेषज्ञ हैं और उन्होंने लॉस एंजिल्स के चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में एक फेलोशिप भी की है।
मनी लॉन्ड्रिंग: भगोड़े माल्या को गिरफ्तारी के बाद मिली जमानत
अमेरिका के तीन वैज्ञानिकों को फिजिक्स नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया
Source : News Nation Bureau