जब बीच रास्ते में गाड़ी के ऊपर चढ़ गई महिला और तमाशा देखते रहे लोग

ये तमाशा सिग्नल पर होता है और ग्रीन लाइन होने के बाद भी नहीं थमता. ऐसे में पीछे तामाशा देख रही गाड़ियां साइड से निकलने लगती हैं

ये तमाशा सिग्नल पर होता है और ग्रीन लाइन होने के बाद भी नहीं थमता. ऐसे में पीछे तामाशा देख रही गाड़ियां साइड से निकलने लगती हैं

author-image
Aditi Sharma
New Update
जब बीच रास्ते में गाड़ी के ऊपर चढ़ गई महिला और तमाशा देखते रहे लोग

वीडियो ग्रैब

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला बीच सड़क पर गाड़ी पर चढ़ी हुई दिखाई दे रही है और जोर-जोर से गाड़ी पर पैर मार रही है. आप सोच रहे होंगे कि शायद महिला पागल थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. दरअसल ये महिला अपने पति से झगड़ा कर रही थी और गुस्से में गाड़ी के ऊपर चढ़ गई. पति पत्नी की लड़ाई की ये पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई और फिर वायरल हो गई.

Advertisment

यह भी पढ़ें: जब्त किए गए ईरानी टैंकर में सवार सभी 24 भारतीय सुरक्षित : मुरलीधरन

मामला चीन का है जहां बीच सड़क पर पति-पत्नी की लड़ाई हो जाती है और ये लड़ाई इस कदर बढ़ जाती है कि महिला कार के ऊपर चढ़ जाती है. महिला करीब 4 मिनट तक कार पर चढ़ी रहती है और उस दौरान उसका पति भी उसे नीचे उतारने के लिए गाड़ी से बाहर नहीं आता. पति-पत्नी के बीच ये तमाशा सिग्नल पर होता है और ग्रीन लाइन होने के बाद भी नहीं थमता. ऐसे में पीछे तामाशा देख रही गाड़ियां साइड से निकलने लगती हैं.

यह भी पढ़ें: जब Twitter पर पकड़ा गया अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का झूठ, दुनिया के सामने हुई थी बेइज्जती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ देर बाद इस पूरे तमाशे को लोकल पुलिस देख लेती है जिसके बाद दोनों को पुलिस स्टेशन ले जाया जाता है. बाद में पुलिस को पता चलता है कि पति बिना लाइसेंस के गाड़ी चला रहा था जिसकी वजह से उसे जुर्माना चुकाना पड़ता है, वहीं पत्नी को चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता है.

Source : News Nation Bureau

chine viral video Viral Video wife on car china husband wife fighting
Advertisment