New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/07/10-hurricane.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा में हरिकेन मैथ्यू का कहर जारी है। इस बीच ओबामा प्रशासन ने इमरजेंसी का ऐलान किया है। उधर हैती के अधिकारियों में मैथ्यू चक्रवात से मरने वालों की संख्या 399 पहुंच गई है।
Haitian Interior Ministry official says hurricane's death toll now 283 in hard-hit southwest (AP)
— ANI (@ANI_news) October 7, 2016
इस विनाशकारी चक्रवात मैथ्यू के फ्लोरिडा के तट से सीधे टकराने की आशंका के मद्देनजर अमेरिका के दक्षिणपूर्वी तट से गुरुवार को लगभग तीस लाख लोगों को तत्काल हटा लिया गया है।
तूफान से बचने के लिए भीतर का रूख कर रहे लोगों के कारण यहां और पड़ोसी राज्यों के राजमार्ग जाम हो चुके हैं। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि चौथी श्रेणी का चक्रवात और ज्यादा विनाशकारी और खतरनाक साबित हो सकता है।
फ्लोरिडा में स्थानीय निवासियों को सावधान रहने की चेतावनी जारी की गई है। राज्य के गवर्नर का कहना है कि नुकसान 'विनाशकारी' हो सकता है। तटीय इलाके को खाली कराने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। हरिकेन मैथ्यू ने कैरेबियाई देशों में भी भारी तबाही मचाई है। सबसे अधिक नुकसान हैती में हुआ है।