पूर्वी क्यूबा में 'मैथ्यू' तूफान ने ली 26 लोगों की जान, अब अमेरिका पर मंडरा रहा है ख़तरा

पूर्वी क्यूबा में आए 'मैथ्यू' तूफान का कहर जारी है। इसने अब तक 26 लोगों की जान ले ली है। अब ये तूफान धीरे-धीरे अमेरिका की ओर बढ़ रहा है।

पूर्वी क्यूबा में आए 'मैथ्यू' तूफान का कहर जारी है। इसने अब तक 26 लोगों की जान ले ली है। अब ये तूफान धीरे-धीरे अमेरिका की ओर बढ़ रहा है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
पूर्वी क्यूबा में 'मैथ्यू' तूफान ने ली 26 लोगों की जान, अब अमेरिका पर मंडरा रहा है ख़तरा

मैथ्यू तूफान

पूर्वी क्यूबा में आए 'मैथ्यू' तूफान का कहर जारी है। इसने अब तक 26 लोगों की जान ले ली है। अब ये तूफान धीरे-धीरे अमेरिका की ओर बढ़ रहा है।

Advertisment

ये तूफान काफी भयंकर बताया जा रहा है, क्योंकि तूफान के दौरान हवाएं 230 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से चल रही हैं और मूसलाधार बारिश भी हो रही है। पिछले कई दशकों में इस तरह का तूफान नहीं देखा गया है। ये तूफान अब तक कई पशुओं, फसलों और घरों को नष्ट चुका है।

संयुक्त राष्ट्र ने लोगों से अपने घरों को खाली करने की सलाह दी है। कई लोगों ने घरों को खाली भी कर दिया है। इस तूफान ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है। ये देश अमेरिका का सबसे गरीब देश है। संयुक्त राष्ट्र के सचिव बान-की मून का कहना है कि हैती सरकार ने आंकलन किया है कि कम से कम 35 हजार लोगों को तुरंत मदद की जरूरत है।

गौरतलब है कि तूफान ‘मैथ्यू’ ने क्यूबा में स्थानीय समयानुसार शाम 6.07 बजे गुआंतानामो प्रांत में दस्तक दी थी जिसके बाद से क्षेत्र में तेज हवाएं और भारी बारिश जारी है।

Source : News Nation Bureau

Matthew US Caribbean Cuba hurricane
Advertisment