हाल ही में आए विध्वंसक तूफान हार्वी की मार से अमेरिका अभी ठीक से उबरा भी नहीं था के एक और तूफान ने दस्तक दे दी है। इरमा तूफान की तेज हवाओं और भारी बारिश ने कैरेबियाई द्वीप पर मंगलवार से ही कहर बरपाना शुरू कर दिया था।
प्यूर्टो रिको के करीब 900,000 लोगों को बुधवार रात बगैर बिजली के रहना पड़ा।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार तूफ़ान इरमा प्यूर्टो रिको, डोमिनिशियन रिपब्लिक और फ्लोरिडा की तरफ बढ़ेगा। एहतियात के तौर पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में इमरजेंसी लागू कर दी है। विमान सेवायें रद्द कर दी गई हैं और स्कूलों को बंद करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में हार्वी तूफान से 46 की मौत, ट्रंप ने दूसरी बार किया टेक्सास के ह्यूस्टन का दौरा
इससे पहले इरमा तूफान ने सेंट मार्टिन की चार सबसे मजबूत इमारतों को तहस-नहस कर दिया था। पेरिस और सेंट मार्टिन के बीच संपर्क टूट चुका है। लेवल 5 में रखा गया इरमा तूफान 300 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से सबसे पहले एंटीगुआ और फिर बरबुडा पहुंचा। यहां से होते हुए इरमा ने सेंट मार्टिन और सेंट बार्ट्स में जमकर तबाही मचाई।
इससे पहले अमेरिका में आए हार्वी तूफान से अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है। टेक्सास में इसका ज्यादा नुकसान हुआ है और तूफान ने भारी तबाही मचाई है।
यह भी पढ़ें: म्यांमार हिंसा में 60,000 रोहिंग्या मुस्लिम बांग्लादेश भागे: UN
Source : News Nation Bureau