हंगरी: संसदीय चुनाव में प्रधानमंत्री ओरबान की पार्टी की जीत

हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान की सत्तारूढ़ फिडेज-केडीएनपी गठबंधन ने रविवार को आम चुनाव में जीत दर्ज की।

हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान की सत्तारूढ़ फिडेज-केडीएनपी गठबंधन ने रविवार को आम चुनाव में जीत दर्ज की।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
हंगरी: संसदीय चुनाव में प्रधानमंत्री ओरबान की पार्टी की जीत

हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान (फोटो- IANS)

हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान की सत्तारूढ़ फिडेज-केडीएनपी गठबंधन ने रविवार को आम चुनाव में जीत दर्ज की। निर्वाचन आयोग द्वारा अब तक हुई 81 फीसदी गणना में गठबंधन को 49.42 फीसदी वोट मिले।

Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जोबिक पार्टी 20 फीसदी वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रही जबकि एमएसजेडपी-पी पार्टी 12.13 फीसदी वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रही।

दो अन्य पार्टियां भी संसद में पहुंचने में कामयाब रही, जिनमें एलएमपी को 6.69 फीसदी जबकि डीके (डेमोक्रेटिक गठबंधन) को 5.45 फीसदी वोट मिले। अब तक हुई 81 फीसदी मतगणना के मायने यह है कि फिडेज-केडीएनपी गठबंधन को 134 सीटें मिली हैं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

election parliament Hungary
      
Advertisment