सिंगापुर: मानव तस्करी के मामले में भारतीय दंपति दोषी सिद्ध, महिलाओं के उत्पीड़न का भी लगा आरोप

सिंगापुर के बोट क्वे में दो क्लब चलाने वाले एक भारतीय दंपति को तीन बांग्लादेशी महिलाओं को अवैध तरीके से यहां लाने के मामले में शुक्रवार को दोषी पाया गया.

सिंगापुर के बोट क्वे में दो क्लब चलाने वाले एक भारतीय दंपति को तीन बांग्लादेशी महिलाओं को अवैध तरीके से यहां लाने के मामले में शुक्रवार को दोषी पाया गया.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
सिंगापुर: मानव तस्करी के मामले में भारतीय दंपति दोषी सिद्ध, महिलाओं के उत्पीड़न का भी लगा आरोप

human trafficking( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

सिंगापुर के बोट क्वे में दो क्लब चलाने वाले एक भारतीय दंपति को तीन बांग्लादेशी महिलाओं को अवैध तरीके से यहां लाने के मामले में शुक्रवार को दोषी पाया गया. 'चैनल न्यूज एशिया' के मुताबिक भारतीय नागरिक प्रियंका भट्टाचार्य राजेश (29) और माल्कर सावलाराम अनंत (49) पर महिलाओं के उत्पीड़न का आरोप भी लगा था. इनमें से एक महिला को देह व्यापार में धकेला गया. दोषी दंपति को 19 दिसंबर को सजा सुनाई जाएगी.

Advertisment

ये भी पढ़ें: बुजुर्ग ने 3 साल की पोती के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज किया मामला

चैनल ने अदालती दस्तावेजों के हवाले से बताया कि इन महिलाओं को 'कंगन' और 'किक' क्लबों में डांसर के तौर पर नौकरी और 60,000 बांग्लादेशी टका (982 सिंगापुरी डॉलर) दिए जाने का वादा किया गया था. अभियोजन पक्ष ने बताया कि महिलाओं को यहां 'दमनकारी परिस्थितियों' में रखा गया. किसी भी महिला को बख्शीश की वह राशि रखने की भी अनुमति नहीं थी, जो ग्राहक उन्हें देते थे. इसके अलावा इनमें से दो महिलाओं को उनका मासिक वेतन भी नहीं दिया गया.

और पढ़ें: पाकिस्तानी शेख के चंगुल से बचकर भारत आई वीना ने यूं किया अपना दर्द बयां

चैनल ने बताया कि महिलाओं से उनके पासपोर्ट जमा करने को कहा गया था और उन्हें उनके काम करने के ‘परमिट’ भी नहीं दिए गए. महिलाओं को बीमारी में काम करने को मजबूर किया गया और उनसे सप्ताह के सातों दिन काम कराया जाता था. पुलिस को मिली एक खुफिया सूचना के आधार पर ‘मिनिस्ट्री ऑफ मैनपावर’ के साथ संयुक्त अभियान के बाद दंपति के अपराधों का खुलासा हुआ.

World News labour trafficking Human Trafficking Indian Couple Crime news
Advertisment