सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में बड़ा धमाका, 40 की मौत

अदन मोहम्मद नामक एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विस्फोटकों से लदे एक वाहन में सफारी होटल के ठीक सामने केएम5 चौराहे पर विस्फोट हो गया।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में बड़ा धमाका, 40 की मौत

सोमालिया में ब्लास्ट (फाइल फोटो)

सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में शनिवार को एक होटल के पास हुए घातक बम विस्फोट में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

Advertisment

अदन मोहम्मद नामक एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विस्फोटकों से लदे एक वाहन में सफारी होटल के ठीक सामने केएम5 चौराहे पर विस्फोट हो गया। मोहम्मद ने कहा कि मृतकों में अधिकांश नागरिक थे। सुरक्षा बलों ने जांच के लिए विस्फोट स्थल को सील कर दिया है।

हामदी इल्मी नामक एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि विस्फोट बहरा कर देने वाला था और उससे आसपास का पूरा इलाका दहल उठा।

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के परमाणु संधि रद्द करने की धमकी दी, कांग्रेस के पाले में डाली गेंद

हामदी ने कहा, 'जब विस्फोट हुआ, उस समय मैं सार्वजनिक सेवा के एक वाहन में था। मैंने अपने पीछे से धुआं उड़ते देखा और वह स्थान दहल उठा था। हमें पता चला कि पुलिस विस्फोटक लदे वाहन का पीछा कर रही थी।'

यह भी पढ़ें: अमेरिका के सैन्य अभ्यास से पहले एक और ICBM की परीक्षण की तैयारी में उत्तर कोरिया

Source : IANS

blast Mogadishu Somalia
      
Advertisment