गेमिंग एप HQ Trivia के को- फाउंडर कोलिन क्रॉल घर में मृत पाए गए

गेमिंग एप 'एचक्यू ट्रिविया' के सह संस्थापक और सीईओ कोलिन क्रॉल (34 वर्षिय) न्यूयॉर्क में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए.

गेमिंग एप 'एचक्यू ट्रिविया' के सह संस्थापक और सीईओ कोलिन क्रॉल (34 वर्षिय) न्यूयॉर्क में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
गेमिंग एप HQ Trivia के को- फाउंडर कोलिन क्रॉल घर में मृत पाए गए

एचक्यू ट्रिविया' के सह संस्थापक और सीईओ कोलिन क्रॉल (फाइल फोटो)

गेमिंग एप 'एचक्यू ट्रिविया' के सह संस्थापक (Co-founder) और सीईओ (Ceo) कोलिन क्रॉल (34 वर्षिय) न्यूयॉर्क में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए. कानून प्रवर्तन सूत्र ने सीएनएन को बताया कि रविवार को क्रॉल न्यूयॉर्क में अपने अपार्टमेंट के बेडरूम में बेहोशी की हालत में मिले, जिसके बाद उनकी प्रेमिका ने न्यूयॉर्क पुलिस को फोन किया. घटनास्थल पर ही क्रॉल को मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisment

एचक्यू के प्रवक्ता ने ईमेल बयान जारी कर कहा,  'हमें आज हमारे दोस्त और संस्थापक कॉलिन क्रॉल के निधन का समाचार मिला. हम बेहद दुख के साथ उन्हें अलविदा कहते हैं. हमारी संवेदनाएं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार, उनके दोस्तों के साथ है.'

मेडिकल जांच के बाद ही उनकी मौत की असल वजह का पता चल सकेगा.

Source : IANS

New York Gaming app HQ Trivia HQ Trivia gaming app Colin Kroll
      
Advertisment