अमेरिकी रेड क्रास से हार्वे पीड़ितों की सहायता का आग्रह

ह्यूस्टन के मेयर सिलवेस्टर टर्नर ने अमेरिकी रेड क्रास से हार्वे तूफान के पीड़ितों की सहायता के लिए किए गए अपने 'वादे को पूरा करने' का आग्रह किया है। पिछले महीने टेक्सास में आए तूफान से लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
अमेरिकी रेड क्रास से हार्वे पीड़ितों की सहायता का आग्रह

अमेरिकी रेड क्रास से हार्वे पीड़ितों की सहायता का आग्रह

ह्यूस्टन के मेयर सिलवेस्टर टर्नर ने अमेरिकी रेड क्रास से हार्वे तूफान के पीड़ितों की सहायता के लिए किए गए अपने 'वादे को पूरा करने' का आग्रह किया है। पिछले महीने टेक्सास में आए तूफान से लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक 25 अगस्त को ह्यूस्टन और आसपास के क्षेत्रों में आए हार्वे तूफान के बाद रेड क्रास को करीब 30 करोड़ डॉलर का दान दिया गया है।

टर्नर ने शुक्रवार को कहा कि वह समझ सकते हैं कि इस पैमाने पर लोगों की मदद करना मुश्किल है, लेकिन संस्थान को इसका जवाब देना चाहिए कि दान में मिली रकम का वह किस तरह इस्तेमाल करेगा।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: WhatsApp पर पैगंबर की ईशनिंदा, मिली सजा-ए-मौत

उन्होंने कहा, 'अगर आप लोगों से कुछ वादा करते हैं, तो आपको वह निभाना चाहिए या फिर आप कोई वादा ही मत कीजिए।'

हार्वे तूफान से बचे कई लोगों ने दावा किया है कि उन्हें संस्थान द्वारा वादा किया गया सहायता प्राप्त नहीं हुआ है। खासतौर से हर परिवार को 400 डॉलर देने का वादा किया गया था। रेड क्रास ने कहा कि उसका कार्यक्रम सोमवार को खत्म हो गया।

इसके बाद में शुक्रवार को रेडक्रास ने कहा कि वह सभी पंजीकरण को संभालने के लिए 21 सितंबर को वेबसाइट लांच करेगा, जो 10 अक्टूबर तक खुला रहेगा इस पर टेक्सास प्रांत के गंभीर रूप से प्रभावित परिवार 400 डॉलर का अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदन दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: गूगल ने 'सेल्फ ड्राइविंग' तकनीक पर किया 1 अरब डॉलर खर्च

Source : IANS

Harvey American Red Cross Harvey victims Mayor Sylvester Turner
      
Advertisment