New Update
प्रतीकात्मक तस्वीर
अमेरिका के हूस्टन के जॉर्ज बुश अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास एक खाड़ी में बोइंग 767 मालवाहक जेटलाइनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जानकारी के अनुसार इस विमान में कुल तीन लोग सवार थे. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने कहा कि एक अप्रत्याशित घटना में मियामी से हूस्टन जा रहा एटलस एयर फ्लाइट संख्या 3591 का हवाईअड्डे से 48 किलोमीटर दूर दक्षिणपश्चिम में रडार और रेडियो से संपर्क टूट गया.
Advertisment
#FAA statement regarding a twin-engine Boeing 767 cargo jetliner crash near Anahuac, TX today around 12:45 p.m. CT. pic.twitter.com/7x2f0wYwcG
— The FAA (@FAANews) February 23, 2019
FAA ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) इस मामले की जांच की निगरानी करेगा. बोइंग ने ट्विटर पर बताया कि वे दुर्घटना की जानकारी जुटा रहे हैं.
Federal avaiation administration
george bush intercontinental airport
boeing 767 cargo
houstan airport
America
usa boeing crash newyork
FAA