logo-image

अमेरिका में जॉर्ज बुश अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास बोइंग 767 विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त

जानकारी के अनुसार इस विमान में कुल तीन लोग सवार थे.

Updated on: 24 Feb 2019, 10:23 AM

न्यूयार्क:

अमेरिका के हूस्टन के जॉर्ज बुश अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास एक खाड़ी में बोइंग 767 मालवाहक जेटलाइनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जानकारी के अनुसार इस विमान में कुल तीन लोग सवार थे. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने कहा कि एक अप्रत्याशित घटना में मियामी से हूस्टन जा रहा एटलस एयर फ्लाइट संख्या 3591 का हवाईअड्डे से 48 किलोमीटर दूर दक्षिणपश्चिम में रडार और रेडियो से संपर्क टूट गया.

FAA ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) इस मामले की जांच की निगरानी करेगा. बोइंग ने ट्विटर पर बताया कि वे दुर्घटना की जानकारी जुटा रहे हैं.