New Update
अमेरिका के फ्लोरिडा में बैंक डकैती में विफल रहे संदिग्ध अपराधियों ने कई लोगों को बंधक बना लिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को छुड़ा लिया। बाद में पुलिस ने संदिग्ध को भी हिरासत में ले लिया। जैक्सनविले पुलिस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है।
Advertisment
#UPDATE Jacksonville (Florida) police say that 11 hostages released and robbery suspect/hostage taker is in police custody #USA
— ANI (@ANI_news) December 1, 2016
अधिकारी ने बताया कि बंधक ज्यादा देर तक नहीं रही। उन्होंने कहा, सुबह डकैती का प्रयास किया गया। जब अधिकारी पहुंचे तो उन्हें बैंक के अंदर बंधक बना लिया गया।