हांगकांग के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में लगी भयानक आग, 300 लोग इमारत में फंसे 

आग लगने के कारण 38 मंजिला इमारत में काफी धुआं फैल गया. कई लोगों की इस वजह से तबीयत खराब हो गई.

आग लगने के कारण 38 मंजिला इमारत में काफी धुआं फैल गया. कई लोगों की इस वजह से तबीयत खराब हो गई.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
hongkong

hong kong world trade centre ( Photo Credit : twitter)

हांगकांग के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (World Trade Centre) में भीषण आग लगने के कारण  300 से अधिक लोग फंसे हुए हैं. आग लगने की खबर बुधवार को दोपहर12 बजे के करीब सामने आई. पुलिस के अनुसार एक 60 वर्ष की महिला बेहोशी की हालत में जमीन पर गिर गई। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. आग लगने के कारण 38 मंजिला इमारत में काफी धुआं फैल गया. कई लोगों की इस वजह से तबीयत खराब हो गई. इस इमारत में ऑफिस, मॉल, दुकानें और रेस्त्रां हैं.

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब भी कई लोग इमारत में फंसे हुए हैं. इन लोगों को बाहर निकालने के लिए दमकलकर्मी लैंडर का उपयोग कर रहे हैं। इमारत में निचली मंजिलों से लोगों को बचाते हुए देखा गया है. पुलिस के अनुसार आग काफी भयावह तरह से फैली है। आग की घटना से जुड़े कई फोन सामने आए हैं, जिसमें बताया गया कि इमारत की पिछली सीढ़ियों पर घना धुआं छा गया है.

गौरतलब है कि आग इमारत की पहली मंजिल पर लगी थी, यहां पर मरम्मत का कार्य जारी है. एक वीडियो में बुजुर्ग सहित एक दर्जन से ज्यादा लोग इमारत की पांचवीं मंजिल पर छत के डेक में फंसे हुए दिख रहे हैं. बचाव कार्य अब भी जारी है.

Source : News Nation Bureau

world trade center Hongkong hong kong world trade centre
Advertisment