New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/27/95-ESCALATOR.jpg)
कहते हैं हादसा वक्त देखकर नहीं घटता वह तो कहीं भी घट सकता है। ऐसा ही हुआ है हॉन्ग कॉन्ग में जहां की एक मॉल में एक्सेलटर के अचानक चलने से 18 लोगों के घायल हो गए हैं। इस मामले में लापरवाही के चलते दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Advertisment
सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि शनिवार को अचानक कोव्लूंस के मोंग कोक के पास के माल में अचानक एक्सलेटर उल्टी दिशा में चलने लगा। मामले की जांच हो रही है। घायल हुए 18 लोगों में 2 लोग अभी भी अस्पताल में हैं।
जिन दो लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है वह एस्केलेटर के मैकेनिकल पार्ट्स को संभालने वाले थे।
Source : News Nation Bureau