VIDEO: हॉन्ग कॉन्ग के मॉल में उल्टा चला एक्सेलटर, लोग लड़खड़ाए, 18 लोग घायल

हॉन्ग कॉन्ग में जहां की एक मॉल में एक्सीलेटर के अचानक चलने से 18 लोगों के घायल हो गए हैं। इस मामले में लापरवाही के चलते दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

हॉन्ग कॉन्ग में जहां की एक मॉल में एक्सीलेटर के अचानक चलने से 18 लोगों के घायल हो गए हैं। इस मामले में लापरवाही के चलते दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
VIDEO: हॉन्ग कॉन्ग के मॉल में उल्टा चला एक्सेलटर, लोग लड़खड़ाए, 18 लोग घायल

कहते हैं हादसा वक्त देखकर नहीं घटता वह तो कहीं भी घट सकता है। ऐसा ही हुआ है हॉन्ग कॉन्ग में जहां की एक मॉल में एक्सेलटर के अचानक चलने से 18 लोगों के घायल हो गए हैं। इस मामले में लापरवाही के चलते दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Advertisment

सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि शनिवार को अचानक कोव्लूंस के मोंग कोक के पास के माल में अचानक एक्सलेटर उल्टी दिशा में चलने लगा। मामले की जांच हो रही है। घायल हुए 18 लोगों में 2 लोग अभी भी अस्पताल में हैं।

और पढ़ें: एमसीडी चुनाव2017: नामांकन शुरू, बीजेपी का 'पंच परमेश्वर' बनाम कांग्रेस की ‘चाट पर चर्चा’ क्या आम आदमी पार्टी पर पड़ेगा भारी

जिन दो लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है वह एस्केलेटर के मैकेनिकल पार्ट्स को संभालने वाले थे।

Source : News Nation Bureau

Hong Kong escalator
      
Advertisment