डोमिनिका के गृह मंत्रालय ने कहा, मेहुल चोकसी को भेजा जाएगा एंटीगुआ

डोमिनिका के नेशनल सिक्योरिटी एंड होम अफेयर्स ने कहा कि मेहुल चौकसी को गैरकानूनी तरीके से देश में प्रवेश करने के लिए गिरफ्तार किया गया है और उसे जल्द ही वापस एंटीगुआ भेजा जाएगा.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Home Affairs of Dominica said  Mehul Choksi will be sent to Antigua

डोमिनिका के गृह मंत्रालय ने कहा, मेहुल चोकसी को भेजा जाएगा एंटीगुआ( Photo Credit : @ANI)

डोमिनिका के नेशनल सिक्योरिटी एंड होम अफेयर्स ने कहा कि मेहुल चौकसी को गैरकानूनी तरीके से देश में प्रवेश करने के लिए गिरफ्तार किया गया है और उसे जल्द ही वापस एंटीगुआ भेजा जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि चोकसी को एंटीगुआ भेजने के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं. आपको बता दें कि मंगलवार की रात उसे डोमिनिका से पकड़ा गया था. मेहुल चोकसी डोमिनिका से क्यूबा भागने की फिराक में था, उसी दौरान उसे डोमिनिका से दबोचा गया. पहले एंटीगुआ की ओर से कहा गया कि डोमिनिका चोकसी को सीधे किया कि उसे सीधा भारत भेजा जा सकता है. ब्राउनी ने कहा कि उनका देश भगोड़े व्यवसायी को स्वीकार नहीं करेगा और उसे सीधे भारत भेजा जाएगा. लेकिन अब डोमिनिका ने कहा कि वह मेहुल चोकसी को भारत नहीं, एंटीगुआ भेजेगा.

Advertisment

भारत एंटीगुआ और डोमिनिकन दोनों सरकारों के संपर्क में है

बता दें कि पीएनबी घोटाले का आरोपी भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) ने एंटीगुआ से फरार होने की कोशिश में उसकी मुसीबतें बढ़ा गई हैं. इंटरपोल के येलो अलर्ट के बाद हालांकि उसे डोमिनिका में गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, भगोड़ा मेहुल चोकसी की वापसी को लेकर भारत सरकार ने कवायद तेज कर दी है. भारत एंटीगुआ और डोमिनिकन दोनों सरकारों के संपर्क में है. एएनआई समाचार एजेंसी के अनुसार सूत्र के हवाले से जानकारी है कि भारत सरकार ने एंटीगुआ और डोमिनिकन दोनों सरकारों से संपर्क स्थापित किया गया है. सूत्रों के मुताबिक डिप्लोमेटिक चैनल से बातचीत जारी है. इस मामले में गृह मंत्रालय, ED और CBI लीडिंग एजेंसी है. विदेश मंत्रालय का काम सिर्फ डिप्लोमेटिक मैसेज देना है. सभी एजेंसी भगोड़े चौकसी को भारत वापस लाने के लिए एक्टिव रोल में हैं.

पीएनबी घोटाले का आरोपी चौकसी जनवरी 2018 में विदेश भाग गया था

बता दें कि 13500 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले का आरोपी चौकसी जनवरी 2018 में विदेश भाग गया था. बाद में पता चला कि वह 2017 में ही एंटीगुआ-बारबुडा की नागरिकता ले चुका था. पीएनबी घोटाले की जांच कर रही है केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय चौकसी के प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटी हैं.

HIGHLIGHTS

  • भारत एंटीगुआ और डोमिनिकन दोनों सरकारों के संपर्क में है
  • पीएनबी घोटाले का आरोपी चौकसी जनवरी 2018 में विदेश भाग गया था
  • डोमिनिका के गृह मंत्रालय ने कहा, मेहुल चोकसी को भेजा जाएगा एंटीगुआ
Mehul Chauksi News मेहुल चोकसी Mehul Chauksi Antigua and Barbados Dominican Republic
      
Advertisment