logo-image

LTTE का संबंध अगर हिंदू से नहीं, तो आतंकवाद का नाता इस्लाम से कैसे- इमरान खान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि तमिल टाइगर्स ने जब बम विस्फोट किया तो कभी किसी ने हिंदू धर्म को दोषी नहीं ठहराया

Updated on: 02 Jun 2019, 06:25 AM

highlights

  • इस्लाम का संबंध आतंकवाद से नहीं
  • LTTE के लिए कभी किसी ने हिंदू धर्म को दोषी नहीं बताया
  • इस्लाम सहयोग शिखर सम्मेलन में हुए शामिल 

नई दिल्ली:

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को दावा किया कि इस्लाम का आतंकवाद से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी ने कभी तमिल टाइगर्स के लिए (Liberation Tigers of Tamil Eelam) हिंदू धर्म को दोषी नहीं ठहराया. तमिल टाइगर्स के बम विस्फोट पर कभी हिंदूवादी को दोषी नहीं ठहराया. फिर इस्लाम को आतंकवाद को क्यों जोड़ा जा रहा है. जापानी धर्म के लोग जब खुद को संयुक्त राज्य अमेरिका की जहाज पर उड़ा लिया. तो इस्लाम को आतंकवाद से क्यों जोड़ा जा रहा है. इस्लाम क्यों ब्रांडेड है. इमरान खान ने उक्त बातें मक्का में इस्लामिक सहयोग शिखर सम्मेलन के दौरान कही.

यह भी पढ़ें - सरकार किसी पर भी 'हिंदी' जबरन नहीं थोपना चाहती है: प्रकाश जावड़ेकर

ओआईसी (OIC) को मुसलमानों के बारे में स्पष्ट करना चाहिए

हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा कि मुस्लिम दुनिया में शक्तिशाली नहीं है. लेकिन मैं दुनिया को विश्वास दिलाता हूं कि इस्लाम का आतंकवाद से कोई लेनादेना नहीं है. ओआईसी (OIC) को मुसलमानों के बारे में स्पष्ट करना चाहिए. OIC एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है जिसकी स्थापना 1969 में की गई थी. इमरान खान ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य इस्लामिक सामाजिक और आर्थिक मूल्यों को संरक्षित करना है. अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बनाए रखें. लेकिन कुछ आलोचकों का कहना है कि इसमें मुस्लिमों के लिए वास्तविक जुड़ाव और समाधान का अभाव है. संकट में भी देशों ने सामाजिक और शैक्षणिक रूप से प्रगति की.