दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने गुजरात के सरकारी स्कूलों का किया निरीक्षण, की सराहना
आईफोन क्रांति : सिर्फ स्टेटस सिंबल नहीं, 'ग्लोबल विलेज' में सबसे 'पावरफुल मेंबर' भी छोटा डिवाइस
भारतीय महिला हॉकी टीम चीन से 0-3 से हारकर रेलीगेशन की ओर अग्रसर
शादाब चौहान ने अखिलेश यादव पर मुसलमानों की अवहेलना का लगाया आरोप
भीमराव अंबेडकर के कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता : सीएम मोहन यादव
भाजपा सरकार के खिलाफ 'आप' का रविवार को प्रदर्शन : सौरभ भारद्वाज
भाषा सिर्फ संवाद का माध्यम नहीं, संस्कृति को भी प्रदर्शित करती है : हर्षवर्धन सपकाल
पश्चिम बंगाल में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना दुर्भाग्यपूर्ण : अपर्णा यादव
Smriti Mandhana Century: स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड में लगाया तूफानी शतक, सिर्फ इतनी गेंदों में किया ये कमाल

पाकिस्तान में पहली बार हिंदू विवाह बिल पास, 2 फीसदी से भी कम है वहां इनकी आबादी

पाकिस्तानी संसद ने हिंदू विवाह कानून को पारित कर दिया है। स्थानीय अखबार डॉन के मुताबिक, हिंदू विवाह विधेयक सर्वसम्मति से गुरुवार को पारित हुआ है

पाकिस्तानी संसद ने हिंदू विवाह कानून को पारित कर दिया है। स्थानीय अखबार डॉन के मुताबिक, हिंदू विवाह विधेयक सर्वसम्मति से गुरुवार को पारित हुआ है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
पाकिस्तान में पहली बार हिंदू विवाह बिल पास, 2 फीसदी से भी कम है वहां इनकी आबादी

प्रतीकात्मक फोटो

पाकिस्तानी संसद ने हिंदू विवाह कानून को पारित कर दिया है। स्थानीय अखबार डॉन के मुताबिक, हिंदू विवाह विधेयक सर्वसम्मति से गुरुवार को पारित हुआ है। यह पहला व्यक्तिगत कानून होगा जो पाकिस्तान में रह रहे हिंदू समुदाय के विवाह को कानूनी मान्यता देगा।

Advertisment

मानवाधिकार मंत्री कामरान माइकल ने नेशनल एसेम्बली में विधेयक पेश किया, जिसको सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। इस विधेयक को सीनेट ने फरवरी में ही मंजूरी दे दी थी। इसे कानून बनाने के लिए अब राष्ट्रपति ममनून हुसैन के हस्ताक्षर की दरकार है।

माइकल के अनुसार, 'यह अल्पसंख्यकों के वैध अधिकारों और हितों और उनके विवाह, परिवार, माताओं और बच्चों की रक्षा के लिए एक संवैधानिक दायित्व है।

उन्होंने कहा, 'हिंदू विवाह और सहायक मामलों के पंजीकरण को विनियमित करने के लिए कोई कानून नहीं था।'

ये भी पढ़ें: लखनऊ एनकाउंटर: क्या आमिर मदनी से प्रभावित था सैफुल्ला, यूपी एडीजी ने केस दर्ज करने के दिये आदेश

माइकल ने कहा कि सरकार महिलाओं और अल्पसंख्यकों के अधिकारों सहित मानवाधिकारों को बढ़ावा देने और संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है।

विधेयक को संबंधित मंत्रालयों/विभागों और हिंदू समुदाय के प्रतिनिधियों सहित कई लोगों की सलाह के बाद अंतिम रूप दिया गया।

विधेयक के अनुसार, विवाह की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय की गई है।

ये भी पढ़ें: अगर बीजेपी यूपी चुनाव जीती तो इन पांचों में से कोई एक हो सकते हैं सीएम पद के उम्मीदवार

पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार है कि हिंदू विवाह के पंजीकरण के लिए एक विधेयक में व्यवस्था दी गई है। इसमें शादी के अनुबंध के लिए शर्ते, विवाह विघटन की प्रक्रिया, और विवाह विघटन का आधार भी शामिल है।

पाकिस्तान की कुल आबादी का सिर्फ 1.6-1.85 फीसदी ही हिन्दू हैं। इनकी कुल जनसंख्या 25 से 45 लाख के बीच है।

Source : IANS

Pakistani Parliament Hindu Marriage Bill hindu marriage law
      
Advertisment