दुबई के हिंदू मंदिर का 2022 दिवाली में खुलेगा पट

दुबई में बन रहा हिंदू मंदिर अगले साल दिवाली तक श्रद्धालुओं के पूजा-पाठ के लिए खोल दिया जाएगा.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Hindu Mandir

पीएम मोदी ने रखी थी इस मंदिर की नींव.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

कोरोना महामारी के कारण दुबई में बन रहा हिंदू मंदिर अगले साल दिवाली तक श्रद्धालुओं के पूजा-पाठ के लिए खोल दिया जाएगा. इस मंदिर की नींव 2019 में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखी गई थी. बता दें कि यूएई में करीब करीब 30 लाख भारतीय रहते हैं. 2015 में प्रधानमंत्री मोदी जब अबू धाबी गए थे, उस समय मंदिर को जमीन देने का वादा किया गया था. इस मंदिर के निर्माण की वजह से दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान होगा व द्विक्षीय रिश्ते मजबूत होंगे.

Advertisment

इस मंदिर का निर्माण शहर के जेबेल अली इलाके गुरु नानक सिंह दरबार के निकट हो रहा है. सिंधी गुरु दरबार मंदिर यूएई का सबसे पुराना हिंदू मंदिरों में से एक है. इस मंदिर का निर्माण 1950 के दशक में हुआ था. रविवार को गल्‍फ न्‍यूज से संपर्क करने पर मंदिर के ट्रस्टियों में से एक राजू श्रॉफ ने कहाने बताया कि यह मंदिर यूएई के शासकों की उदारता और खुले दिमाग की गवाही देता है. खलीज टाइम्‍स की रिपोर्ट के अनुसार इस मंदिर में 11 देवताओं को स्‍थापित किया जाएगा. यह मंदिर भारत के सभी हिस्‍सों से संबंधित हिंदू समुदायों की धार्मिक मान्‍यताओं को पूरा करेगा.

इसका निर्माण भारत की पारंपरिक मंदिर वास्तुकला के तहत किया जाएगा. उन्‍होंने कहा कि मंदिर की वास्‍तुकला को एक अलग रूप दिया गया है. गल्‍फ न्‍यूज रिपोर्ट में कहा गया है कि मंदिर की वास्‍तविक संरचना 25000 वर्ग फुट भूमि में होगा. भारत की पारंपरिक मंदिर वास्‍तुकला के अनुसार इस मंदिर के निर्माण में इस्‍पात या इससे बनी सामग्री का इस्‍तेमाल नहीं किया जाएगा. मंदिर के नींव को मजबूती देने के लिए फ्लाई ऐश का इस्‍तेमाल किया जाएगा. फ्लाई ऐश का इस्‍तेमाल नींव में कंक्रीट को मजबूत करने के लिए किया जाता है.

Source : News Nation Bureau

दिवाली Librals सऊदी अरब Saudi Arab diwali हिंदू मंदिर Hindu Mandir उप-चुनाव-2022 Dubai
      
Advertisment