पाकिस्तान में हिंदू व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, विरोध में हाईवे जाम

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, मौके पर मौजूद लाल के दोस्त मुखी अनिल कुमार को फोन पर बताया, शैतान लाल की जमीन पर एक कपास की फैक्ट्री और आटा चक्की का उद्घाटन हुआ था, जहां कुछ लोगों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, मौके पर मौजूद लाल के दोस्त मुखी अनिल कुमार को फोन पर बताया, शैतान लाल की जमीन पर एक कपास की फैक्ट्री और आटा चक्की का उद्घाटन हुआ था, जहां कुछ लोगों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
Delhi Triple Murder

Murder in Pakistan ( Photo Credit : File Photo)

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सोमवार को अज्ञात हमलावरों ने जमीन को लेकर हिंदू व्यवसायी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सिंध के घोटकी जिले के डहारकी टाउन में सोमवार रात हुई. मृतक की पहचान शैतान लाल के रूप में हुई है. पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों पर अत्याचार की यह ताजा घटना है. इससे पहले 4 जनवरी को सिंध प्रांत के अनाज मंडी में एक अन्य हिंदू व्यवसायी सुनील कुमार की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. रिपोर्ट के अनुसार, व्यवसायी की हत्या के कारण पूरे शहर के सभी बाजारों को बंद करा दिया गया. 30 जनवरी को पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी पेशावर शहर में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक ईसाई पुजारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी और एक अन्य को घायल कर दिया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें :  दाऊद का साथी है पाक बिजनेसमैन फारूक जहूर, इमरान की जांच एजेंसी का खुलासा

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, मौके पर मौजूद लाल के दोस्त मुखी अनिल कुमार को फोन पर बताया, शैतान लाल की जमीन पर एक कपास की फैक्ट्री और आटा चक्की का उद्घाटन हुआ था, जहां कुछ लोगों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. उन्होंने कहा, हमने शुरू में सोचा कि यह समुदाय के आध्यात्मिक नेता सेन साधराम साहब का स्वागत करने के लिए हवाई फायरिंग थी. 

शैतान लाल ने लगाए थे धमकी देने के आरोप

एक वायरल वीडियो में शैतान लाल को कुछ महीने पहले यह कहते हुए सुना जा सकता है, वे मुझे मारने, मेरी आंखें फोड़ने और मेरे हाथ और पैर काटने की धमकी दे रहे हैं. वे मुझे पाकिस्तान से जाने के लिए कह रहे हैं. मैं इस देश का हूं और मैं यहां मरना पसंद करूंगा, लेकिन आत्मसमर्पण नहीं करूंगा. उसने कहा था कि सड़क के किनारे की जमीन मेरी है और मैं इसे क्यों छोड़ दूं.  

प्रदर्शनकारियों ने हाईवे जाम किया 

हिंदू व्यवसायी की हत्या के विरोध में मंगलवार को बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. धरने के बाद पुलिस ने लाल की हत्या के आरोपी सरगना बचाल दाहर और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले एक प्रयास में 
अपराधियों को पकड़ने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसी पर दबाव बनाने के लिए स्थानीय लोगों ने डहरकी पुलिस के सामने धरना दिया था. उप निरीक्षक ने कहा कि घटना में शामिल दोषियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

HIGHLIGHTS

  • अज्ञात हमलावरों ने जमीन को लेकर हिंदू व्यवसायी की कर दी हत्या
  • घटना सिंध के घोटकी जिले के डहारकी टाउन की है
  • इससे पहले 4 जनवरी को एक अन्य हिंदू व्यवसायी की हुई थी हत्या 
world news in hindi pakistan पाकिस्तान Murder International News हत्या Hindu Minority Hindu Trader Attack on Hindus in Pakistan हिंदू अल्पसंख्यक हिंदू व्यापारी पाकिस्तान में हिंदुओ पर हमले
      
Advertisment