हिलेरी क्लिंटन नहीं लड़ेंगीं 2020 का राष्ट्रपति चुनाव

बोलीं हिलेरी मैं जिन बातों में यकीन करती हूं उनपर काम करना एवं बोलना और उनके समर्थन में खड़ा होना जारी रखूंगी

बोलीं हिलेरी मैं जिन बातों में यकीन करती हूं उनपर काम करना एवं बोलना और उनके समर्थन में खड़ा होना जारी रखूंगी

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
हिलेरी क्लिंटन नहीं लड़ेंगीं 2020 का राष्ट्रपति चुनाव

हिलेरी क्लिंटन (फाइल फोटो)

अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि वह 2020 के राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल नहीं होंगी हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वह ‘कहीं नहीं जा रही हैं.” अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला ने एक साक्षात्कार के दौरान अन्य चुनाव प्रचार की संभावना से इनकार किया. यह साक्षात्कार न्यूयॉर्क टीवी चैनल न्यूज 12 ने सोमवार को प्रसारित किया है.अमेरिका में 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के हाथों हार झेलने वाली क्लिंटन ने कहा, “मैं जिन बातों में यकीन करती हूं उनपर काम करना एवं बोलना और उनके समर्थन में खड़ा होना जारी रखूंगी.”

Advertisment

ये भी पढ़ें - गृह मंत्री राजनाथ सिंह बोले आज या कल सबको पता चल जाएगा कि बालाकोट में कितने आतंकवादी मारे हैं

उन्होंने कहा, “हमारे देश में क्या कुछ दांव पर लगा है, जिस तरह की चीजें फिलहाल हो रही हैं वह मुझे बहुत परेशान कर रही हैं.”क्लिंटन ने कहा कि उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने की चाह रखने वाले कई दावेदारों से बात की है और उनसे कहा है, “किसी भी चीज को कम आकने की गलती न करें भले ही हमारे पास ट्रंप प्रशासन द्वारा तोड़े गए वादों एवं वास्तविक समस्याओं की सूची बहुत लंबी है.”

Source : PTI

America Donald Trump President Republican Party Democratic Party Bill Clinton Hillary Clinton wasington us president 2020
      
Advertisment