/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/07/38-humayunkhan.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने ट्वीट किया है। इस वीडियो में एक अमेरिकी सैनिक हुमायूं खान खान का जिक्र है जिसने 2004 में इराक में अपनी जान गंवाई थी।
वीडियो में हुमायूं खान के पिता की आवाज है। वीडियो में कहा गया है, '2004 में मेरा बेटा इराक में नियुक्त था। उसने एक आत्मघाती हमलावर को देखा जो अमेरिकी सेना की कैंप की ओर बढ़ रहा था। उसे रोकने के लिए मेरा बेटा आगे बढ़ा और तभी विस्फोट हो गया। उसने अपनी जांन गंवा दी लेकिन यूनिट के सभी लोगों की जान बचा ली। उस घटना में केवल एक अमेरिकी सैनिक मारा गया। मेरा बेटा हुमायूं खान 27 साल का था और एक मुस्लिम अमेरिकी था। मैं मिस्टर ट्रंप से पूछना चाहता हूं, क्या मेरे बेटे की आपके अमेरिका में कोई जगह है?' फिर इस वीडियो के आखिर में हिलेरी क्लिंटन की आवाज है जो कहती हैं, 'मैं इस संदेश को स्वीकृति देती हूं'
हालांकि ये वीडियो पिछले महीने सोशल मीडिया पर आया था लेकिन इसे खूब देखा जा रहा है। गौरतलब है कि टाइम पत्रिका ने हुमायूं के मात-पिता को भी उन 45 लोगों की लिस्ट में शामिल किया जो चुनाव की दिशा तय करने की ताकत रखते हैं।
“He and his family exemplify the values that make America great.” —Hillary on Khizr Khan pic.twitter.com/L6axuHYv1n
— Hillary Clinton (@HillaryClinton) November 7, 2016
कौन थे हुमायूं खान-
हुमायूं खान का जन्म संयुक्त अरब अमीरात में हुआ था लेकिन बचपन में ही वे और उनके माता-पिता अमेरिका आकर बस गए थे। इसके बाद हुमायूं अमेरिकी सेना में शामिल हो गए। वैसे, ये पहली बार नहीं है जब हुमायू्ं का जिक्र इस अमेरिकी चुनाव में आया है। इससे पहले जुलाई में डेमोक्रेटिक नेशनल कंवेंशन के दौरान हुमायूं के पिता ने बेहद भावुक भाषण देते हुए डोनल्ड ट्रंप की खूब आलोचना की थी। बता दें कि मरणोपरांत हुमायूं को पर्पल हार्ट और ब्रॉन्ज स्टार सम्मान दिया जा चुका है। अमेरिका में ये सम्मान सेना में रहते हुए शौर्य और वीरता के लिए दिया जाता है।