Advertisment

शादीशुदा महिला स्कूल टीचर ने नाबालिग छात्र से बनाए कई बार संबंध, जानिए फिर क्या हुआ

पुलिस ने महिला का केस नाबालिग के साथ रेप करने संबंधी धाराओं में दर्ज किया था.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
चीन: रेप करने आया था हैवान, लड़की ने कहा उसे कोरोना वायरस है.. जानें फिर क्या हुआ?

सांकेतिक चित्र

Advertisment

अमेरिका में एक महिला टीचर ने छात्र और अध्यापक रिश्तों शर्मसार कर दिया है. यूएस के केंचुकी स्टेट में एक 37 साल की शादीशुदा महिला टीचर पर आरोप लगा है कि उन्होंने 17 साल के छात्र के साथ आठ बार स्कूल के मैदान में संबंध बनाए. जिसके बाद महिला टीचर ने अपने बचाव में तर्क देते हुए कहा है कि ये संबंध उस छात्र की सहमति से बनाए गए थे, केंचुकी में 17 साल का व्यक्ति सेक्स के लिए अपनी सहमति दे सकता है.

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी पुलिस ने हेली रीड नाम की हाई स्कूल टीचर पर आरोप लगाया था कि उन्होंने स्कूल की छुट्टी हो जाने के बाद छात्र के साथ स्कूल में ही संबंध बनाए. पुलिस ने महिला टीचर पर रेप की धाराओं में मामला दर्ज किया. महिला टीचर को पुलिस ने जून 2018 में ही गिरफ्तार भी कर लिया था. नवंबर 2019 में इस मामले का ट्रायल शुरू होगा, लेकिन ट्रायल शुरू होने से पहले ही महिला टीचर ने अपने बचाव में बयान दिया है कि ये संबंध उस छात्र की सहमति से बने थे.

यह भी पढ़ें-दोगले पाकिस्तान की एक और शर्मनाक हरकत कैमरे में हुई कैद, देखें वीडियो

हालांकि, पुलिस ने महिला का केस नाबालिग के साथ रेप करने संबंधी धाराओं में दर्ज किया था. कोर्ट में जमा किए गए दस्तावेजों के मुताबिक, उनकी ओर से तर्क दिया गया है कि उस समय छात्र की उम्र इतनी थी कि वह कानूनी रूप से रिलेशनशिप के लिए सहमति दे सके, इसकी वजह से जब महिला टीचर की गिरफ्तार की गई तो उनके संवैधानिक अधिकारियों का हनन हुआ. इस मामले की जांच पुलिस ने तब शुरू की जब ओल्डहाम काउंटी हाई स्कूल के डायरेक्टर को टीचर-छात्र के सेक्सुअल रिलेशनशिप के बारे में पता चला.

यह भी पढ़ें-दिल्ली और जयपुर सहित 9 जगहों पर ED की छापेमारी, करोड़ों रुपये किए जब्त

HIGHLIGHTS

  • शादीशुदा महिला टीचर ने नाबालिग छात्र के साथ बनाए संबंध
  • महिला टीचर ने छात्र-अध्यापक रिश्तों को किया शर्मसार
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला टीचर को किया गिरफ्तार
Female Teacher Female teacher Sex with Student Married Teacher arrested
Advertisment
Advertisment
Advertisment