अफगानिस्तान: तबाही में तालिबान रिजीम, भारत ने बढ़ाए मदद के हांथ

भूकंप से तबाही और बर्बादी झेल रहे अफगानिस्तान में भारत से मदद और राहत सामग्री पहुंचने लगी है। पड़ोसी होने के नाते और मानवीय सहायता के रूप में भारत ने अबतक अफगानिस्तान में 2 विमानों के जरिए 27 टन आपात राहत सामग्री पहुंचाई है।

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Afghanistan

Afghanistan ( Photo Credit : FILE PIC)

भूकंप से तबाही और बर्बादी झेल रहे अफगानिस्तान में भारत से मदद और राहत सामग्री पहुंचने लगी है। पड़ोसी होने के नाते और मानवीय सहायता के रूप में भारत ने अबतक अफगानिस्तान में 2 विमानों के जरिए 27 टन आपात राहत सामग्री पहुंचाई है। राहत सामग्री में टेंट, कंबल, स्लीपिंग बैग, स्लीपिंग मैट सहित अन्य जरूरी सामान शामिल है। अफगान रेड क्रिसेंट सोसायटी और यूएन मिशन को यह राहत सामग्री सौंपी गई है जहां से जरूरत मंदो तक जाएगी। अफगानिस्तान में मानवीय सहायता के कॉर्डिनेशन के लिए भारत से गई टेक्निकल टीम काबुल दुतवास में मोर्चा संभाल चुकी है। पिछले साल अगस्त में तालिबान अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज हुआ था जिसके बाद दोनो देशों के राजनीतिक और राजनयिक संबंध धराशाई हो गए थे। लेकिन चूंकि भारत और अफगानिस्तान के लोगों के बीच ऐतिहासिक संबंध रहे हैं लिहाजा भारत ने मानवीय सहायता पुनः बहाल की। इस कड़ी में अफगानिस्तान को खाद्यान और दवाओं की खेप ​पहुंचाई गई।

Advertisment

22 जून को आए भूकंप में 250 से ज्यादा लोग मारे गए थे

22 जून को आए भूकंप में 250 से ज्यादा लोग अफगानिस्तान के विभिन्न इलाकों में मारे गए थे वहीं हजारों मकान तबाह हो गए । अफगानिस्तान में इस तबाही के बाद भारत मदद का हांथ बढ़ाने वाला पहला देश है।

Source : Madhurendra Kumar

afghanistan-news earthquake news afghanistan
      
Advertisment