रूस के कामचटका में हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त

रूस के कामचटका में हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त

रूस के कामचटका में हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त

author-image
IANS
New Update
Helicopter crahe

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

रूस के कामचटका क्षेत्र में चालक दल के तीन सदस्यों और 13 पर्यटकों को ले जा रहा एक एमआई-8 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें सवार आठ लोग बच गए हैं। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।

Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बाकी के लापता होने का अनुमान है और उनकी तलाश की जा रही है जबकि दुर्घटना का कारण अज्ञात है।

रूसी आपात मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 12 अगस्त, 2021 को 00:50 बजे, क्रोनोट्स्की नेचर रिजर्व के कुरील झील के क्षेत्र में वाइटाज-एयरो एयरलाइन के एमआई -8 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली है।

समाचार एजेंसी स्पुतनिक ने बताया कि कामचटका के गवर्नर व्लादिमीर सोलोडोव दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गए है, साथ में मेडिक्स और आपातकालीन सेवा के कर्मचारी भी हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment