नेपाल में हेलिकॉप्टर क्रैश, पर्यटन मंत्री रबीन्द्र अधिकारी सहित 6 लोगों की मौत

नेपाल के सिविल एविएशन अधिकारी ने कहा कि हेलिकॉप्टर में मंत्री सहित 6 लोग सवार थे और इस दुर्घटना में सभी की मौत हो गई.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
नेपाल में हेलिकॉप्टर क्रैश, पर्यटन मंत्री रबीन्द्र अधिकारी सहित 6 लोगों की मौत

नेपाल के पर्यटन मंत्री रबीन्द्र अधिकारी (फोटो : ट्विटर)

नेपाल के पर्यटन और सिविल एविएशन मंत्री रबीन्द्र अधिकारी को लेकर जा रहा एक हेलिकॉप्टर तापलेजुंग जिले में क्रैश कर गया जिसमें उनकी मौत हो गई. नेपाल के सिविल एविएशन अधिकारी ने कहा कि हेलिकॉप्टर में मंत्री सहित 6 लोग सवार थे और इस दुर्घटना में सभी की मौत हो गई.

Advertisment

नेपाल के हिमालयन टाइम्स के अनुसार, मंत्री अधिकारी के साथ हेलिकॉप्टर का पायलट, कैप्टन प्रभाकर केसी, पर्यटन उद्यमी आंग शीरिंग शेरपा, अर्जुन घिमिरि, प्रधानमंत्री के करीबी युबराज दहल, बीरेन्द्र श्रेष्ठ और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई.

Source : News Nation Bureau

rabindra adhikari nepal tourism minister nepal helicopter crash हेलिकॉप्टर क्रैश nepal नेपाल Kathmandu helicopter-crash काठमांडू
      
Advertisment