भारी बारिश के कहर से दुनिया के ये देश बन गए हैं तालाब, सड़कों पर तैर रही हैं गाड़ियां, जान गंवा रहे हैं लोग

दुनिया के कई देश भारी बारिश के कहर से गुजर रहे हैं, कई दिनों से लगातार बारिश होने के कारण शहर पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो गए हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Weather World Update

वर्ल्ड वेदर रिपोर्ट( Photo Credit : Twitter)

ग्लोबल वार्मिंग के कारण मौसम का मिजाज इस हद तक बिगड़ गया है कि भारी बारिश और बाढ़ ने दुनिया के कई देशों में भयंकर तबाही मचाई है. बाढ़ की तबाही देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं. केन्या, जर्मनी, ब्राजील और अमेरिका में तूफान, बवंडर और मूसलाधार बारिश ने लोगों को बुरा हाल कर दिया है. पूर्वी अफ्रीकी देश केन्या की बात करें तो यहां की स्थिति काफी दयनीय हो गई है. बाढ़ और बारिश ने पूर्वी अफ्रीकी देश केन्या को पूरी तरह से तबाह कर दिया है.

Advertisment

केन्या लगभग बर्बादी की कगार पर है

बाढ़ की भीषण मार ने कई टन लोहे और सीमेंट से बने पुल को ध्वस्त कर दिया है. केन्या की सड़कों पर उमड़ रहा बाढ़ का पानी गाड़ियों को भी भूसे की तरह उड़ा रहा है. उफनती बाढ़ ने एक वाहन को बीच सड़क पर पलट दिया. गनीमत यह रही कि लोगों ने बाढ़ में बहने से पहले तैरकर अपनी जान बचा ली. केन्या के आंतरिक मंत्रालय के अनुसार, मूसलाधार बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण केन्या में मरने वालों की संख्या बढ़कर 228 हो गई है. बाढ़ आपदा ने लोगों के घरों, सड़कों, पुलों सहित कई बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया है.

ब्राजील के रियो शहर में कई लोगों की गई जान

दक्षिणी ब्राज़ील के रियो शहर में भारी बारिश ने जीवन मुश्किल कर दिया है. 80 साल की सबसे भीषण बाढ़ ने सड़कों पर समंदर की तरह बाढ़ का पानी उमड़कर लोगों को डरा दिया है. ब्राजील के रियो इलाके में बाढ़ से जान बचाने के लिए बचाव दल मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज रहे हैं.ब्राजील में आई विनाशकारी बाढ़ से अब तक 75 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही 67 से ज्यादा लोग लापता हैं. करीब 70 हजार लोग अपना घर छोड़कर भागने को मजबूर हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- ब्राजील में भारी बारिश के बाद बाढ़ ने मचाया कहर, 57 लोगों की मौत हजारों बेघर

अमेरिका और जर्मनी का हुआ बुरा हाल

आफत की बारिश से जर्मनी भी तबाह हो गया है. कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण सड़के तालाब का रूप ले चुकी हैं. इस तबाही की चपेट में जर्मनी के बिसिंगेन इलाका काफी प्रभावित हुआ है. बिसिंगेन की सड़कों से लेकर शहर की सड़कों तक उमड़ रहा बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुसकर कब्जा करने लगा है. यहां भी जान-माल का काफी नुकसान हुआ है. वहीं, अमेरिका भी भारी बारिश की मार झेल रहा है. भारी बारिश के कारण दक्षिण-पूर्वी टेक्सास की नदियों और जलाशयों में पानी उफान पर है. उफनती बाढ़ ने सड़कों पर फर्राटा भरती गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है.

Source : News Nation Bureau

Weather News brazil Weather Update America Kenya World Weather World Update Weather News World
      
Advertisment