Advertisment

जापान में भारी बारिश का कहर, 21 लोगों की मौत, 47 लापता

दक्षिणी जापान में भारी बारिश की वजह से 21 लोगों की मौत हो गई और 47 लापता हैं।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
जापान में भारी बारिश का कहर, 21 लोगों की मौत, 47 लापता

जापान में भारी बारिश (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisment

दक्षिणी जापान में भारी बारिश की वजह से 21 लोगों की मौत हो गई और 47 लापता हैं। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, जापान मौसम विभाग (जेएमए) ने हयोगो, ओकायामा, गिफु फुकुओका, नागासाकी, सागा, हिरोशिमा और टोट्टोरी प्रांत में अधिकतम संभावित अलर्ट जारी किया है।

लापता होने वालों में अधिकतम लोग ओकायामा, हिरोशिमा और इहिमे के हैं, जहां राहत दल ने फंसे हुए और घायल लोगों के खोज के लिए अभियान चलाया है।

रक्षा मंत्री इत्सुनोरी ओनोदेरा ने पत्रकारों से कहा, 'सशस्त्र सेना के लगभग 650 सदस्यों को राहत अभियान के लिए लगाया गया है जबकि 21,000 जवानों को इसके लिए तैयार रखा गया है।'

अधिकारियों ने लगभग 40 लाख लोगों को प्रभावित क्षेत्रों से बाहर निकालने के आदेश दिए हैं।

जेएमए ने संवाददाता सम्मेलन में चेतावनी दी कि भारी बारिश से जमीन अत्यंत नम हो गई है, जिससे भूस्खलन संबंधी सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो सकती है।

जेएमए ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है और चेतावनी दी है कि कुछ क्षेत्रों में बारिश आठ सेंटीमीटर प्रतिघंटे के हिसाब से हो सकती है।

Source : IANS

japan japan rain
Advertisment
Advertisment
Advertisment