पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मनसेहरा जिले में रविवार को भारी बारिश के कारण 12 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने र्पिोटों के हवाले से कहा कि भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से चार से पांच घर धराशायी हो गए।
मीडिया के मुताबिक, घरों में 16 लोग थे और बाकी दो की तलाश की जा रही है।
घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
बादल फटने सहित जलवायु प्रभाव, जिसके कारण भारी बारिश होती है, हाल के वर्षों में देश में अधिक बार हो रहा हैं, जिससे हताहत और क्षति हुई है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS