दक्षिणी सीरिया में सरकार समर्थित बमबारी में तीन बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई। युद्धग्रस्त सीरिया में हाल के दिनों में हिंसा बढ़ी है।
ब्रिटेन की मानवाधिकार एजेंसी सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, सीरिया के डेरा में लगभग 80 हवाई हमले किए गए।
सीरिया की बशर अल असद सरकार की वफादार सेना ने प्रांत में अभियान तेज कर दिया है।
इस क्षेत्र से लगभग 45,000 लोग भाग खड़े हुए हैं।
जॉर्डन ने हाल ही में आगाह कर दिया है कि वह सीरिया के शरणार्थियों को अपने देश में पनाह नहीं देगा।
गौरतलब है कि 6 जून को अमेरिका के नेतृत्व में अल-हसाका प्रांत में हुए हवाई हमलों के बाद हुए हैं, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे थे।
Source : IANS